गढ़वा: पुलिस की एसआईटी टीम ने छापेमारी कर डंडई थाना क्षेत्र में छिनतई की दो घटनाओं का उद्भेदन करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से लूट के 1915 रुपये, दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किया गया है.
तीन लुटेरे गिरफ्तार
बता दें कि डंडई बाजार से व्यवसाय के बाद घर लौट थे डंडई थाना क्षेत्र में बौलिया गांव के कपड़ा व्यवसायी मोती साव से 15 जनवरी और खैनी व्यवसायी ओमप्रकाश साव से 22 जनवरी को छिनतई करते हुए चार अपराधियों ने 7300 रुपये लूट लिए थे. एसपी ने इन मामलों के निष्पादन के लिए मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. पुलिस ने छापेमारी करते हुए इन दोनों कांडों को अंजाम देने वाले डंडई थाना के बैलझखडा गांव के राजेश प्रजापति, गढ़वा थाना के कल्याणपुर गांव के अनुज कुमार पासवान और वेद कुमार उर्फ मेन कुमार को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड पुलिस के 33 को वीरता, एक को विशिष्ट और 12 को सेवा पदक का सम्मान
डीएसपी ने दी जानकारी
डीएसपी मुख्यालय दिलीप खलखो ने कहा कि छिनतई की पहली घटना की जांच हो ही रही थी कि छिनतई की दूसरी घटना भी घटित हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना का उद्भेदन कर लिया है, अपराधियों के पास से लूट की राशि भी बरामद कर ली गई है.