ETV Bharat / state

गढ़वा थाना बना रणक्षेत्र, आपस में भिड़े पदाधिकारी और जवान - गढ़वा थाना की खबरें

गढ़वा में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवान आपस में भीड़े. एसपी के आदेश पर डीएसपी मुख्यालय दिलीप खलखो ने मामले की जांच की शुरू.

Officers and policeman clashed in Garhwa police station, news of Garhwa police station, Fight in Garhwa police station, गढ़वा थाना में भिड़े पदाधिकारी और जवान, गढ़वा थाना की खबरें, गढ़वा थाना में मारपीट
गढ़वा थाना
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 10:34 PM IST

गढ़वा: समाज में शांति स्थापित करने का महान दायित्व का निर्वहन करने वाले पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवान ही आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते गढ़वा थाना रणक्षेत्र में बदल गया. पदाधिकारी और जवान एक-दूसरे के खिलाफ कट्टर दुश्मन की तरह व्यवहार कर रहे थे.

देखें पूरी खबर

एसआई स्वामी रंजन ओझा ने सिपाही को पकड़ा

जानकारी के अनुसार, सिविल ड्रेस में रमेश उरांव नाम के सिपाही शराब के नशे में थाना पहुंचा था. वह ठीक से कुछ बोल भी नहीं पा रहा था. ओडी ऑफिसर कमलेश ने उसे डांटकर बेंच पर बैठाया. कुछ समय बाद एसआई स्वामी रंजन ओझा थाना में प्रवेश कर रहे थे. जबकि सिपाही थाना से बाहर जा रहा था. उसी वक्त ओडी ऑफिसर ने सिपाही को कहा कि कहां भाग रहे हैं. यह सुन एसआई स्वामी रंजन ओझा ने सिपाही को पकड़ लिया और उसे थाना लाने का प्रयास करने लगे.

शांत हुआ मामला

इस दौरान सिपाही ने उन्हें घुसा मार दिया. स्वामी रंजन ओझा ने भी उसे एक एक थप्पड़ मारकर बेंच पर बैठा दिया. उस समय तक स्वामी रंजन ओझा और कमलेश को यह पता ही नहीं था कि उमेश उरांव सिपाही हैं. इस घटना के बाद कुछ सिपाहियों ने कहा कि इसे छोड़ दीजिए यह सिपाही है. इसके बाद मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें- तीन नक्सली गिरफ्तार, भागने की कर रहा था कोशिश, एके-47 कॉक करने पर किया सरेंडर

मेंस एसोशियशन ने मामले को दिया तूल

इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मेंस एसोशियशन के लोग दलबल के साथ थाना पहुंच गए और एसआई स्वामी रंजन ओझा की पिटाई कर दी. इस घटना के बाद पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवान आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर तन गए. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. मेंस एसोशियेशन के अध्यक्ष रवि कुमार अपने सहयोगियों के साथ इस मामले में दोषी पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर करने, थाना प्रभारी का स्थानांतर करने की मांग को लेकर थाना में अड़े हुए थे.

मुझे पीटा गया और रस्सी में बांधा गया: रमेश उरांव

मेंस एसोसिएशन के लोग सिपाही रमेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. सिपाही उमेश ने कहा कि बड़ा बाबू और एसआई स्वामी रंजन ओझा ने पिटाई की थी, उसे रस्सी में बांधकर रखा था.

ये भी पढ़ें- धोनी पर JSCA का कर्ज, ऐसे बकायदारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं माही

पुलिस का इंटरनल मामला

इधर, एसपी के आदेश पर डीएसपी मुख्यालय दिलीप खलखो थाना पहुंचकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सार्जेंट मेजर आनंद राज खलखो ने कहा कि मारपीट की घटना की जानकारी मिली है. यह पुलिस का इंटरनल मामला है, इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही सही जानकारी सामने आएगी.

गढ़वा: समाज में शांति स्थापित करने का महान दायित्व का निर्वहन करने वाले पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवान ही आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते गढ़वा थाना रणक्षेत्र में बदल गया. पदाधिकारी और जवान एक-दूसरे के खिलाफ कट्टर दुश्मन की तरह व्यवहार कर रहे थे.

देखें पूरी खबर

एसआई स्वामी रंजन ओझा ने सिपाही को पकड़ा

जानकारी के अनुसार, सिविल ड्रेस में रमेश उरांव नाम के सिपाही शराब के नशे में थाना पहुंचा था. वह ठीक से कुछ बोल भी नहीं पा रहा था. ओडी ऑफिसर कमलेश ने उसे डांटकर बेंच पर बैठाया. कुछ समय बाद एसआई स्वामी रंजन ओझा थाना में प्रवेश कर रहे थे. जबकि सिपाही थाना से बाहर जा रहा था. उसी वक्त ओडी ऑफिसर ने सिपाही को कहा कि कहां भाग रहे हैं. यह सुन एसआई स्वामी रंजन ओझा ने सिपाही को पकड़ लिया और उसे थाना लाने का प्रयास करने लगे.

शांत हुआ मामला

इस दौरान सिपाही ने उन्हें घुसा मार दिया. स्वामी रंजन ओझा ने भी उसे एक एक थप्पड़ मारकर बेंच पर बैठा दिया. उस समय तक स्वामी रंजन ओझा और कमलेश को यह पता ही नहीं था कि उमेश उरांव सिपाही हैं. इस घटना के बाद कुछ सिपाहियों ने कहा कि इसे छोड़ दीजिए यह सिपाही है. इसके बाद मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें- तीन नक्सली गिरफ्तार, भागने की कर रहा था कोशिश, एके-47 कॉक करने पर किया सरेंडर

मेंस एसोशियशन ने मामले को दिया तूल

इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मेंस एसोशियशन के लोग दलबल के साथ थाना पहुंच गए और एसआई स्वामी रंजन ओझा की पिटाई कर दी. इस घटना के बाद पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवान आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर तन गए. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. मेंस एसोशियेशन के अध्यक्ष रवि कुमार अपने सहयोगियों के साथ इस मामले में दोषी पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर करने, थाना प्रभारी का स्थानांतर करने की मांग को लेकर थाना में अड़े हुए थे.

मुझे पीटा गया और रस्सी में बांधा गया: रमेश उरांव

मेंस एसोसिएशन के लोग सिपाही रमेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. सिपाही उमेश ने कहा कि बड़ा बाबू और एसआई स्वामी रंजन ओझा ने पिटाई की थी, उसे रस्सी में बांधकर रखा था.

ये भी पढ़ें- धोनी पर JSCA का कर्ज, ऐसे बकायदारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं माही

पुलिस का इंटरनल मामला

इधर, एसपी के आदेश पर डीएसपी मुख्यालय दिलीप खलखो थाना पहुंचकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सार्जेंट मेजर आनंद राज खलखो ने कहा कि मारपीट की घटना की जानकारी मिली है. यह पुलिस का इंटरनल मामला है, इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही सही जानकारी सामने आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.