गढ़वा: देश के कई राज्यों में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनने के बाद भी इस तरह के मामले खत्म नहीं हो रहे हैं. अपनी पहचान छिपाकर दूसरे संप्रदाय की लड़कियों के साथ शादी करने का मामला लगातार सामने आ रहा है. ताजा मामला गढ़वा का हैं. जहां जिले के प्रसिद्ध गढ़देवी मंदिर में घुसकर इस तरह की हरकत की जा रही है. पुलिस दो दिनों से इस घिनौने कार्य में लिप्त युवकों को पकड़कर थाना ला रही है.
जिले के रमना प्रखंड के बहियार खुर्द गांव का एक युवक जो नवादा मोड़ पर श्रृंगार और जेनरल स्टोर चलाता है. महंगी बाइक और नाम बदलकर कॉलेज और मंदिर के चक्कर काटता था. लड़कियों को अपने झांसे में लेकर उसके साथ घूमता-फिरता था. इसी क्रम में वो एक लड़की के साथ गढ़देवी मंदिर पहुंच गया. वहां शादी रचाने की उसकी मंशा थी. मंदिर कमेटी को उस पर शक हुआ और उनसे पूछताछ की गई. तब तक लड़की वहां से भाग गई. लड़के ने जबह अपना असली नाम बताया थो उसे वहीं रोक लिया गया. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस युवक को थाना लेकर आ गई.
इसी तरह सोमवार को भी शहर के नवादा का रहने वाला दूसरा युवक भी नाम बदलकर चिनिया प्रखंड क्ष्रेत्र की एक छात्रा के साथ शादी रचाने गढ़देवी मंदिर पहुंचा था. मंदिर कमेटी के लोगों ने उसे भी पकड़ लिया था और पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस उस युवक को भी पकड़कर थाने ले गई थी.
ये भी पढ़ें- आर-पार के मूड में 14वें वित्त आयोग के अनुबंधकर्मी, बुधवार को मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात
एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि मंदिर से एक युवक को पकड़े जाने की सूचना मिली थी. पुलिस उसे थाने ले आयी है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी.