गढ़वा: पलामू के सांसद बीडी राम ने आने वाले समय में गढ़वा जिले में नक्सली गतिविधियां बढ़ने की आशंका जतायी है. उन्होंने इसके प्रति जनता को आगाह किया है. इसके साथ ही प्रशासन को नक्सल गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है. उन्होंने इसे लेकर सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति पर भी सवाल खड़ा किया है.
ये भी पढ़े- शर्मनाकः दुमका में पति ने पत्नी और डेढ़ महीने की बच्ची को बंधक बनाया, पुलिस ने छुड़ाया
सांसद बीडी राम ने कहा कि पुलिस है, पदाधिकारी है, सीआरपीएफ भी है फिर नक्सल गतिविधि बढ़ने का कारण क्या है. कांट्रेक्टर से लेवी लेने, वाहनों को जलाने, फिरौती के लिए अपहरण करने की नक्सली घटना को देखते हुए लगता है कि भविष्य में नक्सल गतिविधियों बढ़ेगी. उन्होंने इस समस्या के समाधान न होने का प्रमुख कारण राज्य सरकार में दृढ़ इच्छाशक्ति की कमी को बताया. उन्होंने कहां की यदि इस दिशा में त्वरित और कारगर पहल नहीं होती है तो फिर से 2014 के पहले की स्थिति बन जाएगी.