गढ़वाः झारखंड के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जिला मुख्यालय के शांति निवास मिशन स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने बच्चों की ओर से प्रस्तुत सन्देश पूर्ण रंगारंग कार्यक्रम के अवलोकन और इस विद्यालय की पासआउट एक छात्रा का आईएएस की मुख्य परीक्षा में उतीर्ण होने का जिक्र करते हुए कहा कि इतना कुछ होने के बाद भी इस स्कूल को स्थायी मान्यता नहीं मिलना सरकारी व्यवस्था का दोष है.
कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम में माध्यम से कई संदेश दिया. मौके पर विद्यालय की स्थापना, उद्देश्यों और अब तक कि उपलब्धियों को रखा गया. कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया. मंत्री मिथिलेश ने कहा कि इस विद्यालय को स्थायी मान्यता दिलाने के लिए वह पूरा प्रयास करेंगे. इस विद्यालय में उनकी दो बहनें भी पढ़ी थीं, जो आज सरकारी नौकरी में हैं. जिले में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में इस विद्यालय का अहम योगदान रहा है.