गढ़वा: जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें उचित प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा है. खेल के साधन का अभाव उन्हें आगे बढ़ने से रोक रही है. गढ़वा में दो-दो इनडोर स्टेडियम बनकर तैयार हैं. इसके बावजूद यहां के खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गढ़वाः दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म, एक ने की खुदकुशी, एक आरोपी गिरफ्तार
इनडोर स्टेडियम किसके लिए बना
जिला मुख्यालय के रामासाहू हाई स्कूल कैंपस में करीब 10 साल से इनडोर स्टेडियम बनकर तैयार है. लेकिन वह खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध नहीं हो सका है. इनडोर गेम के खिलाड़ी खुले मैदान में ही प्रैक्टिस करते हैं. इस प्रैक्टिस के साथ जब वे प्रतियोगिता में शामिल होने जाते हैं तो उनके गेम में परफेक्शन नहीं आ पाता है और वे निराश होकर वापस लौट आते हैं. इतने दिनों में इस स्टेडियम को खिलाड़ियों को सौंपने पर कोई विचार नहीं हुआ, बल्कि एक नया इनडोर स्टेडियम का निर्माण 2018 में शुरू करा दिया गया.
गढ़वा व्यवहार न्यायालय के सामने एक करोड़ 56 लाख 11 हजार रुपये की लागत से बनकर तैयार दूसरे स्टेडियम का भी हस्तांतरण अभी नहीं हुआ है. इस परिस्थिति में यहां के खिलाड़ियों के मन में यह सवाल उठता है आखिर उनकी चिन्ता करने वाला कौन है.
स्टेडियम की कराई जाएगी मरम्मत
जिला खेल पदाधिकारी टी के पोद्दार ने कहा कि पुराने स्टेडियम के हस्तांतरण के लिए डीसी को पत्र लिखा है. स्टेडियम मिलने के बाद उसकी मरम्मत कराई जाएगी. तब वह खेलने लायक बन सकेगा. नया इनडोर स्टेडियम भी तैयार हो गया है. उसका हस्तांतरण होता है तो वहां इनडोर गेम के साथ जिम की व्यवस्था की जाएगी. वहां क्रीड़ा किसलय केंद्र बनाकर कोच की व्यवस्था दी जाएगी और डे बोर्डिंग सेंटर खोला जाएगा. खेलो इंडिया के तहत खेलों का आयोजन किया जाएगा.