गढ़वाः जिला में हरियाणा और राजस्थान के पाइप चोर गिरोह सक्रिय है. इसका खुलासा रमना थाना की पुलिस ने किया है. पुलिस ने बहियार गांव में सड़क किनारे रखी डीआई पाइप की चोरी कर भाग रहे हरियाणा के एक ट्रक को पकड़ लिया. जहां से हरियाणा के रहने वाले चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड से दानापुर आए थे चोरी के 67 स्मार्ट फोन बेचने, तीन युवकों को पड़ गए लेने के देने
गढ़वा में हरियाणा और राजस्थान का पाइप चोर गिरोह सक्रिय है. जानकारी के अनुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से जिला के मेराल और रमना प्रखंड में पेयजलापूर्ति के लिए सड़क के किनारे डीआई पाइप बिछाया जा रहा है. इसका ठेका हैदराबाद की कंपनी सुधाकरा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. रमना प्रखंड के बहियार एनएच 75 के किनारे कंपनी का 1400 पीस डीआई पाइप रखा हुआ था. सोमवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा उसे एक ट्रक में लोड किया जा रहा था. ये देखकर कंपनी के स्टाफ ने इसकी सूचना रमना थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस वहां तत्काल पहुंची. पुलिस ने देखा कि पाइप लोड ट्रक तेज गति से भागने लगा.
पाइप चोर गिरोह को लेकर रमना थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने कहा कि उस भाग रहे ट्रक को रमन-नगर उंटारी मार्ग पर स्वाद लाइन होटल के समीप पकड़ लिया गया. ट्रक में सवार हरियाणा राज्य के मेवात जिला के तस्लीम नामक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक ने बताया कि इसके पूर्व भी यहां से पाइप की चोरी की गयी थी. चोरी की पाइप को दिल्ली में बेचा जाता है. इस चोरी के धंधे में हरियाणा और राजस्थान का बड़ा गिरोह सक्रिय है.