गढ़वा: गढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला मुख्यालय में 19 से 31 जुलाई तक लगाए गए स्वतः लॉकडाउन के निर्णय को वापस ले लिया है. अब कुछ शर्तों के साथ 24 जुलाई से शहर की सभी दुकानें खोली जाएंगी. चैंबर ने यह निर्णय जिला प्रशासन से मुलाकात के बाद लिया है.
गढ़वा जिला मुख्यालय में कोरोना के बढ़ते रफ्तार को रोकने के लिए चैंबर ने जिले के व्यवसायियों के साथ बैठक कर जिला मुख्यालय में 19 से 31 जुलाई तक स्वतः लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया था. जिला प्रशासन ने भी चैंबर के इस निर्णय का स्वागत किया था. चैंबर अध्यक्ष बबलू पटवा के नेतृत्व में चैंबर का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को डीसी राजेश पाठक और एसडीओ से मुलाकात किया. चैंबर ने जिला मुख्यालय में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या कम होने का जिक्र करते हुए स्वघोषित लॉकडाउन को वापस लेने की जानकारी दी.
राज्य के कई चैंबर ने लिए है फैसले
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी बड़ा फैसला लिया है. इसके साथ-साथ राज्य के अन्य जिलों के चेंबर अध्यक्षों ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अपने-अपने स्तर से फैसले लिए हैं और घोषणाएं की है. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इसे लेकर सप्ताह में तीन दिन दुकानें पूर्णरूप से बंद करने का फैसला लिया है. जरूरी सेवाओं को छोड़कर रांची के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे.