गढ़वाः जिले के रमकंडा प्रखंड के बहेरखांड गांव के समीप रमकंडा-मेदिनीनगर मार्ग पर भयानक सड़क हादसा में बाप-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और कार्रवाई में जुट गई.
जानकारी के अनुसार गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखण्ड के जमौती गांव के अर्जुन तिर्की अपनी बेटी इंदु बाला तिर्की को लेकर बाइक से मेदिनीनगर जा रहे थे.
इसी बीच बहेरखांड गांव के समीप सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गए. टक्कर लगने के बाद बेटी उछलकर सड़क के बीचोंबीच गिर गयी, जबकि उसके पिता सड़क किनारे जा गिरे.
दोनों को सिर में गंभीर चोट लगी थी. दोनों ने तड़प-तड़प कर वहीं दम तोड़ दिया उधर ट्रैक्टर भी असंतुलित होकर पलट गया. हादसा के बाद ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया.
यह भी पढ़ेंः साहिबगंज: बेंगलुरु के मुथूट बैंक से 70 किलोग्राम सोना चुराने का आरोपी गिरफ्तार, साथियों की तलाश
रमकंडा पुलिस के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी. पुलिस ने घटनास्थल से दोनों का शव बरामद किया है.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया है. घटनास्थल से ट्रैक्टर और बाइक को भी जब्त किया गया है. इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.