गढ़वाः जिले में भवनाथपुर एफसीआई गोदाम को होलिका दहन की तरह जलाने की योजना थी. गोदाम में लगाई गई आग की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस ने आग पर काबू पा लिया. नगर उंटारी एसडीओ ने इसके लिए असमाजिक तत्वों को दोषी बताया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: ADM ने FCI गोदाम में की छापेमारी, सैकड़ों बोरा चावल गायब
गोदाम में सरकारी चीनी को जलाने का मामला
रविवार को गोदाम से निकलते धुंआ को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. बीडीओ रविंद्र कुमार फौरन वहां पहुंच गए. उन्होंने गलैंडर मशीन मंगवाकर गोदाम के शटर को कटवाया. उसके बाद आग पर काबू पाया गया. इसकी सूचना मिलते ही नगर उंटारी के एसडीओ जयवर्द्धन कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर रामजी महतो और गोदाम के वर्तमान प्रभारी रमेश चंद्र पांडेय सहित कई लोग वहां पहुंचे. इस घटना के कुछ दिन पूर्व इसी गोदाम में सरकारी चीनी को जलाने का मामला प्रकाश में आया था.
सरकारी अनाज की हेराफेरी किए जाने की आशंका
भवनाथपुर एफसीआई गोदाम में करीब 1700 क्विंटल चावल का कोई हिसाब-किताब नहीं मिल रहा है. इतने बड़े हेराफेरी के कारण ही गोदाम के वर्तमान प्रभारी रमेश चंद्र पांडेय तत्कालीन प्रभारी अरुण एक्का से प्रभार नहीं ले रहे थे. उन्होंने अपने वरीय पदाधिकारी से गोदाम प्रभारी के दायित्व से मुक्त करने की मांग की है. नगर उंटारी अनुमंडल के एसडीओ जयवर्द्धन कुमार ने कहा कि गोदाम में आग लगाई गई है. ऐसा करने वाले असमाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें चिन्हित कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.