ETV Bharat / state

एसीबी की टीम को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, इंस्पेक्टर घायल, आरोपी फरार

गढ़वा जिले के रंका थाना में एक अप्रत्याशित घटना घटी है. रंका थाना के एक पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में कार्रवाई करने गई पलामू एसीबी की टीम पर पुलिस ने हमला कर दिया. जिसमें एसीबी के इंस्पेक्टर अजीत एक्का सहित दो लोग घायल हो गए.

Attack on ACB team by police
Attack on ACB team by police
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 9:14 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 12:33 PM IST

गढ़वा: गढ़वा जिले रंका थाना के एक पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में कार्रवाई करने गई पलामू एसीबी की टीम पर पुलिस ने हमला कर कर दिया. जिसमें एसीबी के इंस्पेक्टर अजीत एक्का सहित दो लोग घायल हो गए. इस दौरान रंका थाना परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. फिलहाल एसीबी की टीम रंका थाने में हैं और स्थिति तनावपूर्ण है. गढ़वा एसडीपीओ अवध कुमार यादव थाने में मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, पलामू एसीबी में रंका थाना में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी कमलेश सिंह के खिलाफ घूस लेकर कार्य सम्पादित करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इसी सिलसिले में एसीबी की टीम रंका थाना पहुंची. टीम ने पुलिस पदाधिकारी कमलेश सिंह को जमीन संबंधी विवाद को निपटाने के बदले चौकीदार सुनील ठाकुर के जरिए 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी कमलेश सिंह ने अपने पक्ष में पुलिस कर्मियों को गोलबंद कर हंगामा शुरू कर दिया. थाने के जवान एसीबी की टीम पर टूट पड़े और उनकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में एसीबी के इंस्पेक्टर अजीत एक्का बुरी तरह घायल हो गए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: रांची में एक मां ने अपनी एक साल की मासूम बच्ची के साथ लगाई फांसी

एसीबी की टीम ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी और वे रंका थाना में ही बैठकर इस घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उधर, आरोपी पुलिस पदाधिकारी फरार हो गया है. फिलहाल एसीबी की टीम रंका थाना में है आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, गढ़वा एसडीपीओ अवध कुमार यादव रंका थाने में मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है. उसके बाद कार्रवाई होगी.

करुणा नंद राम, डीएसपी, एसीबी पलामू

इस घटना पर एसीबी के डीएसपी करुणा नंद राम ने कहा कि इंस्पेक्टर अजीत अरुण एक्का और आरक्षी को डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया है. टीम के अन्य सदस्यों को गोली मारने की घमकी दी जा रही थी. रंका थाना के दो एएसआई और 5-6 जवान जबरन आरोपी कमलेश कुमार सिंह को एसीबी की चंगुल से छुड़ाकर भागे थे. इस घटना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.

गढ़वा: गढ़वा जिले रंका थाना के एक पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में कार्रवाई करने गई पलामू एसीबी की टीम पर पुलिस ने हमला कर कर दिया. जिसमें एसीबी के इंस्पेक्टर अजीत एक्का सहित दो लोग घायल हो गए. इस दौरान रंका थाना परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. फिलहाल एसीबी की टीम रंका थाने में हैं और स्थिति तनावपूर्ण है. गढ़वा एसडीपीओ अवध कुमार यादव थाने में मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, पलामू एसीबी में रंका थाना में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी कमलेश सिंह के खिलाफ घूस लेकर कार्य सम्पादित करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इसी सिलसिले में एसीबी की टीम रंका थाना पहुंची. टीम ने पुलिस पदाधिकारी कमलेश सिंह को जमीन संबंधी विवाद को निपटाने के बदले चौकीदार सुनील ठाकुर के जरिए 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी कमलेश सिंह ने अपने पक्ष में पुलिस कर्मियों को गोलबंद कर हंगामा शुरू कर दिया. थाने के जवान एसीबी की टीम पर टूट पड़े और उनकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में एसीबी के इंस्पेक्टर अजीत एक्का बुरी तरह घायल हो गए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: रांची में एक मां ने अपनी एक साल की मासूम बच्ची के साथ लगाई फांसी

एसीबी की टीम ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी और वे रंका थाना में ही बैठकर इस घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उधर, आरोपी पुलिस पदाधिकारी फरार हो गया है. फिलहाल एसीबी की टीम रंका थाना में है आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, गढ़वा एसडीपीओ अवध कुमार यादव रंका थाने में मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है. उसके बाद कार्रवाई होगी.

करुणा नंद राम, डीएसपी, एसीबी पलामू

इस घटना पर एसीबी के डीएसपी करुणा नंद राम ने कहा कि इंस्पेक्टर अजीत अरुण एक्का और आरक्षी को डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया है. टीम के अन्य सदस्यों को गोली मारने की घमकी दी जा रही थी. रंका थाना के दो एएसआई और 5-6 जवान जबरन आरोपी कमलेश कुमार सिंह को एसीबी की चंगुल से छुड़ाकर भागे थे. इस घटना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.

Last Updated : Oct 28, 2021, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.