गढ़वा: झारखंड विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव का नामांकन बुधवार को समाप्त हो गया. बीजेपी प्रत्याशी भानू प्रताप शाही और सत्येंद्र तिवारी सहित जिले के दोनों विधानसभा गढ़वा और भवनाथपुर के लिए 50 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है.
गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के लिए बीजेपी के सत्येंद्र तिवारी, जेएमएम के मिथिलेश ठाकुर, जेडीयू के डॉ पतंजलि केसरी, एआईएमआईएम के डॉ एमएन खान, बीएसपी के वीरेंद्र साव, आप की उमा देवी, माले के कालीचरण मेहता सहित 19 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा में होगा दिलचस्प मुकाबला, कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष होंगे आमने-सामने
इसी तरह भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बीजेपी के भानू प्रताप शाही, कांग्रेस के केपी यादव, बीएसपी की सोगरा बीबी, जेडीयू की शकुंतला जायसवाल, सपा के अनूप तिवारी, तृणमूल कंग्रेस के कन्हैया चौबे सहित 31 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है. अंतिम दिन के नामांकन को लेकर पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई थी. प्रत्याशी जुलूस के शक्ल में नामांकन केंद्र तक पहुंचे. इस दौरान सड़कें घटों जाम रही.