जमशेदपुर: शहर के खासमहल सदर अस्पताल में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस(World No Tobacco Day) पर आयोजित कार्यशाला में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने तम्बाकू से दूर रहने की शपथ दिलाई है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तम्बाकू इंसान की मानसिक क्षमता को कमजोर कर देता है. यह जहर है. इससे बचने की जरूरत है.
तम्बाकू सेवन से होती है, मानसिक क्षमता कमजोर
जमशेदपुर के परसुडीह खासमहल स्थित सदर अस्पताल में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे. इस दौरान पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार, जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. एके लाल के साथ अस्पताल के कई अधिकारी मौजूद रहे. विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री ने मौजूद लोगों को तंबाकू से दूर रहने की शपथ दिलाई. उन्होंने बताया की आज किसी भी तरह का नशा समाज को खोखला कर कर रहा है. युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की जरूरत है.
तम्बाकू सेवन से बचने की अपील
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि तम्बाकू एक अभिशाप है. इससे दूर रहने की जरूरत है. तम्बाकू के इस्तेमाल से इंसान के सोचने समझने की शक्ति में कमी आती है. यह मानसिक रूप से हमें कमजोर कर देता है. यह शांत जहर है जो आगे चलकर कैंसर का रूप लेता है. उन्होंने तम्बाकू से बचने के लिए लोगों से अपील की है. जिससे स्वस्थ समाज की स्थापना हो सके.