जमशेदपुर: पटमदा ग्रामीण क्षेत्र में गांव की महिला समूह ने नशा के खिलाफ जागरुकता रैली निकाली. इस दौरान महिलाओं ने गांव-गांव घूम कर युवाओं को नशा के खिलाफ जागरूक किया है. लच्छीपुर गांव की बानतोडिया पंचायत की महिला समूह ने हाथ में नशे के खिलाफ तख्तियां लेकर इसके विरोध में नारे लगाए.
ये भी पढ़ें- सेंटेवीटा अस्पताल में नवजात की मौत मामले में केस दर्ज, डॉक्टरों पर गलत दवा देने का आरोप
नशा मुक्त से गांव समाज होगा सुरक्षित
इन दिनों पूर्वी सिंहभूम के शहरी और ग्रामीण इलाके में शराब के खिलाफ लगातार आंदोलन किया जा रहा है. कई जगहों में शराब दुकान बंद कराने की मांग भी की गई है. वहीं गांव की महिलाओं के अलावा आसपास क्षेत्र में रैली के जरिये घूम-घूम कर नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान युवा पीढ़ी को नशा मुक्त होने के लिए जागरूक किया गया है.
रैली में शामिल महिलाओं ने बताया है कि नशा का सेवन से घर, समाज पर असर पड़ रहा है. जिसके कारण महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नशा मुक्त होने से गांव समाज सुरक्षित रहेगा.