जमशेदपुर: देश में कोरोना महामारी में किए गए लॉकडाउन में जिला प्रशासन के अलावा सामाजिक संगठन गरीब असहाय मजदूरों को भोजन अनाज मुहैया करा रहे हैं. इस अभियान में समाज की घरेलू महिलाएं भी अपना कदम बढ़ाते हुए गरीबों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं.
इधर, जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र में रहने वाली घरेलू महिलाएं अपने घर का काम करने के बाद खुद से खाना बनाकर बस्तियों में गरीबों को भोजन मुहैया करा रही हैं. इस दौरान महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम कर रही हैं. महिला सदस्य मुनमुन मंजूमदार ने बताया है कि उनसे जितना हो सकता है, वह खाना तैयार करवा रही हैं. अलग-अलग स्लम बस्तियों में जाकर खाना खिला रही हैं. उन्हें कोई सरकारी या अन्य जगहों से मदद नहीं मिली है. वह अपने स्तर से गरीबों को खाना खिला रही हैं.