जमशेदपुर: शहर के सिद्धगोरा थाना अंतर्गत विद्यापति नगर में शुक्रवार को एक 27 वर्षीय निधि सिंह नाम की महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है.
इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि महिला के ससुराल वालों का उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं था. वो लोग हमेशा उसके साथ मारपीट किया करते था. इतना ही नहीं जिस समय घटना घटी थी, उस समय परिवार के सभी लोग घर पर ही थे. महिला की एक बेटी भी है.
ये भी पढ़ें-राज्य में बढ़ते कोरोना आंकड़े पर सरयू राय ने जताई चिंता, कहा- अब स्थिति भयावह
ये भी पढ़ें-तौसीम हत्या मामले में पत्नी पर केस दर्ज, आपसी झगड़े के बाद खून से सना मिला था शव
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह आत्महत्या है या मर्डर. फिलहाल महिला के घरवालों को मामले की सूचना दे दी गई है. परिजनों के बयान के आधार पर कार्यवाई की जाएगी.