जमशेदपुर/घाटशिला: जल शक्ति अभियान पूरे देश में जोर-शोर से चल रहा है. यह अभियान 1 जूलाई से 15 सितंबर तक चलेगा. पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड में इस अभियान को कुछ अलग ही ढंग से चलाया जा रहा है.
मुसाबनी प्रखंड के बीडीओ संतोष गुप्ता ने इस अभियान को अलग अंदाज में शुरु किया. उन्होंने प्रखंड के सारे कर्मचारियों और आम जनता को जल संरक्षण के लिए श्रमदान करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को अगर अपने आसपास के क्षेत्रों में जल संरक्षण के लिए श्रमदान किया जाए तो इस समस्या से बचा जा सकता है.
इसकी शुरुआत मुसाबनी के बीडीओ संतोष गुप्ता ने रविवार को पारूलिया पंचायत से की. उन्होंने वहां तालाब निर्माण में लगे लोगों के साथ खुदाई की. जिसमें उनके साथ कर्मचारी, मुखिया और ग्रामीणों ने भी श्रमदान किया. इसी प्रकार का जल संरक्षण कार्यक्रम मुसाबनी प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में चलाया जा रहा है. बीडीओ की इस पहल से लोग काफी खुश हैं.