जमशेदपुरः मंत्री बन्ना गुप्ता वायलर वीडियो प्रकरण को लेकर जमशेदपुर में एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें महिला ने बदनाम करने का आरोप लगाया है. साथ ही मामले की जांच कर न्याय की मांग की है. वहीं विधायक सीपी सिंह इस प्रकरण को लेकर आज कुछ नया खुलासा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का अश्लील वीडियो वायरल, बन्ना गुप्ता ने दी सफाई
दरअसल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता वीडियो प्रकरण को लेकर मंगलवार की सुबह एक और वीडियो जमशेदपुर में वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक महिला का है. वीडियो में महिला ने दावा किया है कि स्वास्थ्य मंत्री का वीडियो उसी को लेकर बनाया गया है. साजिश के तहत मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ वीडियो एडिट कर जोड़ दिया गया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल हो रहे वीडियो में महिला ने बयान दिया है कि स्वास्थ्य मंत्री से जुड़ा वीडियो जो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है यह वीडियो उसकी ही है, और वह अपने पति से बात कर रही है. वह मंत्री बन्ना गुप्ता को जानती तक नहीं है, ना ही आज तक उनसे मिली है. उसका आरोप है कि किसी ने उसके पति के साथ बातचीत के वीडियो को उसकी फोटो लगाकर मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ मिलाकर वायरल कर दिया है. महिला का कहना है कि इस घटना के बाद वह और उसका परिवार काफी परेशान, भयभीत और सदमे में है. उक्त महिला ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया से इस वीडियो को डिलीट करें और उसने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस वीडियो की जांच करे और जो भी दोषी हो उस पर उचित कारवाई करे.
वहीं आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री के आपत्तिजनक वीडियो मामले को लेकर एक महिला ने रांची विधायक सीपी सिंह को सोमवार रात को कॉल किया था. सीपी सिंह इस मामले को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जिसमें वो कुछ नया खुलासा कर सकते हैं. वहीं इस प्रकरण में रांची की एक महिला ने भी हटिया डीएसपी को आवेदन दिया है.