जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड नंबर पांच में सरकारी जमीन पर शव दफनाने से प्रशासन ने रोक लगा दी, जिसके बाद आदिवासियों ने हंगामा किया. आदिवासी समाज के लोग मंगलवार को एक शव को दफनाने गए थे, तभी प्रासाशन ने शव दफनाने पर रोक लगा दी, जिसके बाद आदिवासियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. आदिवासी समुदाय के अनुसार जिस जमीन पर वो शव दफनाने के गए थे वो सरकारी जमीन उन्हीं का है.
इसे भी पढ़ें: लाखों रुपये से बना सार्वजनिक टॉयलेट का हाल बेहाल, खुले में शौच जाने को मजबूर
आदिवासी समुदायों का कहना है कि इस भूखंड पर कई सालों से शव को जलाते और दफनाते आते हैं, धार्मिक परंपरा के मुताबिक इस स्थान पर जाहेर थान का निर्माण किया जा चुका है, वहीं दूसरे पक्ष के मुताबिक इस सरकारी भूखंड का एक बिल्डर के नाम से राशिद कटी है, जिसके अनुसार यह जमीन बिल्डर की है. वहीं पुलिस का कहना है कि जमीन की जांच कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल झड़प की स्थिति को देखकर प्रशासन ने क्यूआरटी की टीम के साथ जिला पुलिस की टीम की तैनाती कर दी है. कई बार इस मामले में स्थानीय आदिवासी और पुलिस के साथ बात भी हो चुकी है.