जमशेदपुर: लौह नगरी जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले तीन युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है (Three criminals selling brown sugar arrested). मामले में सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से ब्राउन शुगर के 155 पुड़िया बरामद किए गए हैं. जिसकी कीमत करीब 60 हजार है.
जमशेदपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर का कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, जबकि पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए इस कारोबार में संलिप्त कइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
ये भी पढ़ें: बीच सड़क कहा- आई लव यू...और फिर दे दनादन, महिला ने उतारा अधेड़ का 'नशा'
इधर, जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कीताडीह गाड़ीवान पट्टी में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर बस्ती में ब्राउन शुगर बेचने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस 154 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली की गाड़ीवान पट्टी में कुछ युवकों द्वारा ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है, सूचना के आधार पर पुलिस टीम बनाकर क्षेत्र में छापेमारी की और जावेद खान शकील अहमद और सनी यादव को ब्राउन शुगर की पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान उनके पास से 154 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है.
सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवक पूर्व में भी अपराधिक मामले में जेल जा चुके हैं. पूछताछ के दौरान यह बताया गया कि जमशेदपुर शहर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र से ये ब्राउन शुगर लाकर यहां भेजते हैं. बरामद ब्राउन शुगर की कीमत बाजार में लगभग 60 हजार है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.