जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र की पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक मामले में बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार किये गए रफीक अंसारी ने मानगो की नाजमीन परवीन के घर से मोबाइल चोरी की और उसे पैराडाइज मोबाइल के दुकानदार बारिश अली को बेच दिया. रफीक अंसारी की निशानदेही पर पकड़े गए बारिश ने बताया कि उसने मोबाइल फोन का लॉक तुड़वाने का काम साकची के रहमत अली से कराया था.
यह भी पढ़ें: 'बाल विवाह एक अभिशाप'...बाल विवाह के दंश में फंस रहा बचपन, देश में तीसरे स्थान पर है झारखंड
एक-एक कर पकड़े गए तीनों आरोपी
पुलिस ने एक के बाद एक तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. तीनों को बुधवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का तीन मोबाइल बरामद किया है. मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मोबाइल चोरी की घटना 29 मार्च को हुई थी.