जमशेदपुरः देश की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी टाटा स्टील ने मेडिका (कांतिलाल) अस्पताल को टेकओवर कर लिया है. टीएमएच प्रबंधन के पास वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती इसके संचालन को लेकर है क्योंकि अस्पताल को चलाने के लिए मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर की उपलब्धता सबसे अहम हिस्सा है. टीएमएच के तीन सौ से ज्यादा स्टाफ अब तक कोरोना से प्रभावित हो चुके है. ऐसे में पहले ही अस्पताल में स्टाफ की कमी है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन इसको लेकर हर पहलू पर आंकलन करने में लगा है.
और पढ़ें- मध्य प्रदेश, गुजरात व ओडिशा के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, देखें वीडियो
1710 रिकवर होकर डिस्चार्ज
शनिवार को टीएमएच की एक्सपर्ट टीम कांतिलाल अस्पताल का निरीक्षण करने गयी थी. इसकी जानकारी टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेस जीएम डॉ राजन चौधरी ने दी. उन्होंने कहा कि फिलहाल मेडिका बिल्डिंग को टेकओवर किया गया है. शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति के सवाल उन्होंने बताया कि स्थिति अभी और बिगड़ने वाली है, मामलों में अभी और तेजी से इजाफा होने की आशंका है. हालांकि उन्होंने व्यक्तिगत अनुभव और दुनिया भर में कोरोना को लेकर बन रही स्थिति को देखते हुए बताया कि उम्मीद है कि 10 से 15 दिनों के बाद स्थिति सुधरने लगेगी. इस बात से उनका आशय था कि एकाएक मरीजों की संख्या बढ़ेगी और उसके बाद उसी अनुसार गिरावट भी होने शुरू होगी. उन्होंने बताया कि कई लोगों में यह देखा गया है कि कोरोना से लड़ने लायक इम्यूनिटी विकसित होने लगा है. उन्होंने बताया कि जब कोरोना का संक्रमण बढ़ता जाता है तो लोगों में इम्यूनिटी विकसित हो जाता है, इसको थर्ड इम्यूनिटी कहा जाता है, इसके विकास से सबको लाभ होता है. डॉ राजन ने बताया कि टीएमएच ने अब तक 2265 पॉजिटिव केस को हैंडल किया है. इसमें से 1710 रिकवर होकर डिस्चार्ज हो चुके है. इस सप्ताह मरीजों का रिकवरी रेट पिछले सप्ताह के 72 के मुकाबले 75 प्रतिशत पहुंचा है जो एक अच्छा संकेत है.