जमशेदपुर: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को आंध्र प्रदेश के कुरनूल से लेकर स्पेशल ट्रेन मंगलवार को टाटानगर स्टेशन पहुंची, जिसके बाद मजदूरों का थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें छोडा गया है. इसे लेकर डीटीओ ने बताया है कि ट्रेन से 1335 प्रवासी मजदूर आए हैं, जिनमे हजारीबाग के रहने वाले ज्यादा हैं.
कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन के कारण देश के दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों को लगातार स्पेशल ट्रेन से उनके प्रदेश तक भेजा जा रहा है, जिसके तहत छठे चरण में स्पेशल ट्रेन से प्रवासी मजदूरों को टाटानगर लाया गया है. स्पेशल ट्रेन से 1335 प्रवासी मजदूरों को आंध्र प्रदेश के कुरनूल से लाया गया है. टाटानगर स्टेशन में सभी प्रवासी मजदूरों का थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें खाने का पैकेट देकर बस के जरिये उनके जिले तक भेजा गया है.
इसे भी पढे़ं:- रांची के क्वॉरेंटाइन सेंटरों का पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
टाटानगर स्टेशन में मौजूद डीटीओ दिनेश रंजन ने बताया है कि 1335 की संख्या में प्रवासी मजदूर आए है, जिनमें पूर्वी सिंहभूम जिला के अलावा झारखंड के विभिन्न जिला के रहने वाले प्रवासी मजदूर हैं. उन्होंने बताया है कि पूर्वी सिंहभूम जिला के प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है, जहां उनका टेस्ट के लिए सैंपल लिया जाएगा.