जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में सांप पकड़ने वाले छोटू और उनकी टीम पर वन विभाग ने अगले आदेश तक रोक लगा दी है. दरअसल, उन पर आरोप है कि इन लोगों ने वर्ल्ड स्नेक डे के अवसर पर सांपों को केक खिलाया था. वहीं सांप पकड़ने से मना कर दिए जाने पर छोटू और उनकी टीम के सदस्यों ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी से मुलाकात कर मदद मांगी है. कुणाल ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह इस मामले में हरसंभव मदद करेंगे.
इसे भी पढ़ें- हड़ताली मनरेगा कर्मियों पर 'नो वर्क नो पे' लागू, हड़ताल से 60% कर्मियों के लौटने का दावा
सांप को केक खिलाने का आरोप
जमशेदपुर में छोटू और उसकी टीम के सदस्य घरों में सांप निकलने पर उसे पकड़कर जंगल में छोड़ देते थे. हाल ही में संपन्न छोटू ने अपनी टीम के साथ मिलकर वर्ल्ड स्नेक डे के अवसर पर केक काटा था, जिसमें छोटू और उसके सदस्यों ने सांपों को केक खिलाया था. मामले की जानकारी वन विभाग को होने पर विभाग ने छोटू और उसके टीम पर सांप को केक खिलाने का आरोप लगाते हुए अगले आदेश तक किसी भी सांप को पकड़ने से मना कर दिया. इसी के तहत मंगलवार को छोटू और उसकी टीम ने पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी से मुलाकात कर मदद मांगी है.
वहीं, पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा है कि वह इस मामले में इनकी टीम की मदद करेंगे और आला अधिकारियों से बात कर इस टीम को फिर से सांप पकड़ने की अनुमति दिलाएंगे.