जमशेदपुरः जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती रेल मार्ग से रविवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां भारी संख्या में भक्तों ने उनका स्वागत किया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वो मानगो डिमना रोड के लिए रवाना हुए. रांची में हुए बवाल पर उन्होंने कहा कि कोई नीतिगत कमजोरी हुई होगी शासन तंत्र विचार करे.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि लोग धर्म से जुड़े शांतिपूर्ण वातावरण के लिए आपस में प्रेम सदभावना बनाए रखें. वहीं रांची में बवाल पर कहा कि शासन तंत्र को विचार करना चाहिए कोई नीतिगत कमजोरी के कारण बवाल हुआ है. उन्होंने राष्ट्रपति के चुनाव पर कहा कि जो देशभक्त हो दायित्व का निर्वाह करने में समर्थ हो उसे राष्ट्रपति बनाना चाहिए. वहीं केंद्र की मोदी सरकार पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती रेल मार्ग से टाटानगर पहुंचे हैं. जहां आरपीएफ रेल थाना पुलिस और जिला पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच वो अपने भक्तों के साथ प्लेटफार्म से बाहर निकले. इस दौरान भारी संख्या में भक्तों की भीड़ वहां मौजूद रही. शंखनाद के साथ जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती का स्वागत भक्तों द्वारा किया गया. जिला पुलिस की कारकेड के साथ वो मानगो डिमना रोड के लिए रवाना हुए. टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन कैमरा से मॉनिटरिंग की जा रही थी. जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती मानगो डिमना में आयोजित विराट हिंदू धर्म सभा में प्रवचन देंगे. इसको लेकर भक्तों का जमावड़ा लगा है. शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती की सभा के मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.