ETV Bharat / state

पोटका में धालभूम एसडीओ और डीटीओ ने की कार्रवाई, बालू और चिप्स लोड आठ वाहन जब्त, चार लाख का जुर्माना - Etv Bharat Jharkhand News

पूर्वी सिंहभूम के पोटका, हाता और हल्दीपोखर थाना क्षेत्र में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध प्रशासन ने छापेमारी कर आठ भारी वाहनों को जब्त (Seized Sand And Chips Loaded Vehicles in jamshedpur) किया है.

Seized Sand And Chips Loaded Vehicles in jamshedpur
Seized Sand And Chips Loaded Vehicles in jamshedpur
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 2:08 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा और डीटीओ दिनेश रंजन का सघन जांच अभियान जारी है. इस क्रम में शनिवार रात पोटका प्रखंड के पोटका, हाता और हल्दीपोखर थाना क्षेत्र से आठ भारी वाहनों को जब्त किया गया (Seized Sand And Chips Loaded Vehicles in jamshedpur) है. इन वाहनों में अवैध रूप से ओड़िशा का बालू, स्थानीय क्रशर से स्टोन चिप्स और कोयला का परिवहन किया जा रहा था. सभी वाहन ओवरलोड थे. मामले में लगभग चार लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

ये भी पढे़ं-रामगढ़ में 80 ट्रैक्टर अवैध बालू जब्त, माइनिंग टास्क फोर्स की कार्रवाई

टाटा स्टील प्लांट के अंदर भी चलाया गया अभियानः वहीं टाटा स्टील प्लांट के अंदर भी डीटीओ दिनेश रंजन ने वाहनों की जांच (Vehicle Checking Drive In Tata Steel Plant) की. इल दौरान आठ भारी वाहनों पर एमवी एक्ट के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए लगभग 50 हजार रुपए ऑनलाइन फाइन किया गया. इस दौरान क्रेन, ट्रक, ट्रेलर व अन्य भारी वाहनों की जांच की गई.

वाहनों के कागजात रखें अपडेटः इस मौके पर डीटीओ दिनेश रजंन ने कहा कि डीसी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने अवैध कारोबारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी रूप से खनिजों का अवैध परिवहन (Illegal Transportation Of Minerals) , खनन और भंडारण स्वीकार्य नहीं है. पकड़े जाने पर दोषियों के विरुद्ध सख्ती से निपटा जाएगा.इसके अलावे उन्होंने सभी वाहन चालकों, संचालकों को परमिट और टैक्स अपडेट रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चालक बिना लाइसेंस के नहीं चलें. साथ ही वाहनों के सभी जरूरी कागजात अपने पास अपडेट रखें. कहा कि शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं. साथ ही ट्रैफिक सिग्नल की जानकारी रखें.

डीसी के निर्देश पर चलाया जा रहा है अभियानः आपको बता दें कि डीसी विजया जाधव ने जिला खनिज टास्क फोर्स को खनिजों के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा और डीटीओ दिनेश रंजन का सघन जांच अभियान जारी है. इस क्रम में शनिवार रात पोटका प्रखंड के पोटका, हाता और हल्दीपोखर थाना क्षेत्र से आठ भारी वाहनों को जब्त किया गया (Seized Sand And Chips Loaded Vehicles in jamshedpur) है. इन वाहनों में अवैध रूप से ओड़िशा का बालू, स्थानीय क्रशर से स्टोन चिप्स और कोयला का परिवहन किया जा रहा था. सभी वाहन ओवरलोड थे. मामले में लगभग चार लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

ये भी पढे़ं-रामगढ़ में 80 ट्रैक्टर अवैध बालू जब्त, माइनिंग टास्क फोर्स की कार्रवाई

टाटा स्टील प्लांट के अंदर भी चलाया गया अभियानः वहीं टाटा स्टील प्लांट के अंदर भी डीटीओ दिनेश रंजन ने वाहनों की जांच (Vehicle Checking Drive In Tata Steel Plant) की. इल दौरान आठ भारी वाहनों पर एमवी एक्ट के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए लगभग 50 हजार रुपए ऑनलाइन फाइन किया गया. इस दौरान क्रेन, ट्रक, ट्रेलर व अन्य भारी वाहनों की जांच की गई.

वाहनों के कागजात रखें अपडेटः इस मौके पर डीटीओ दिनेश रजंन ने कहा कि डीसी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने अवैध कारोबारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी रूप से खनिजों का अवैध परिवहन (Illegal Transportation Of Minerals) , खनन और भंडारण स्वीकार्य नहीं है. पकड़े जाने पर दोषियों के विरुद्ध सख्ती से निपटा जाएगा.इसके अलावे उन्होंने सभी वाहन चालकों, संचालकों को परमिट और टैक्स अपडेट रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चालक बिना लाइसेंस के नहीं चलें. साथ ही वाहनों के सभी जरूरी कागजात अपने पास अपडेट रखें. कहा कि शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं. साथ ही ट्रैफिक सिग्नल की जानकारी रखें.

डीसी के निर्देश पर चलाया जा रहा है अभियानः आपको बता दें कि डीसी विजया जाधव ने जिला खनिज टास्क फोर्स को खनिजों के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.