जमशेपुर: उपायुक्त ने एमजीएम कॉलेज में कोरोना वायरस की जांच की दूसरी मशीन जल्द लगाने की बात कही. वहीं, उन्होंने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक को बताया कि जिले में जल्द दो कोरोना वायरस सैंपल कलेक्शन मोबाइल वैन उपलब्ध होंगी. इनके माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों का सैंपल कलेक्शन किया जा सकेगा.
वहीं, उपायुक्त द्वारा टाटा मोटर्स अस्पताल के प्रतिनिधि को अस्पताल में कोरोना वायरस सैंपल कलेक्शन बूथ बनाने का निर्देश दिया गया. डॉक्टर से विचार-विमर्श के दौरान कोरोना वायरस से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल कलेक्शन करने और उनकी जांच करने पर जोर दिया गया, जिस पर सभी चिकित्सको ने अपनी सहमति जताई. उपायुक्त ने बताया कि यह जरूरी नहीं कि किसी संक्रमित व्यक्ति में कोई लक्षण दिखे, लेकिन वह पॉजिटिव हो सकता है और अन्य लोग जो उनके संपर्क में आएंगे. वे संक्रमित हो सकते हैं, इसलिए वैसे लोगों का टेस्ट कराना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में 'अन्नपूर्णा' बनकर भोजन करा रही केंद्र की महिलाएं, सरकार ने दिए 6.25 करोड़ रुपए
उपायुक्त द्वारा आज टाटा मुख्य अस्पताल को 50 पीपीई उपलब्ध कराई गई. उपायुक्त ने प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल कलेक्शन कराने के निर्देश दिए. उन्होने कोरोना वायरस के इलाज में WHO द्वारा निर्धारित मानकों के अनुपालन सुनिश्चित कराने संबंधी निर्देश दिए. बैठक में सिविल सर्जन, अपर जिला दंडाधिकारी, एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य, एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक एवं उपाधीक्षक, टाटा मेन हॉस्पिटल, टाटा मोटर्स अस्पताल के प्रतिनिधि उपस्थित थे.