जमशेदपुर: निर्दलीय विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनता मोर्चा बिहार विधानसभा में भी अपना भाग्य आजमाएगी. उसी के तहत शुक्रवार को पार्टी ने विधिवत प्रत्याशी की घोषणा कर दी. जमशेदपुर के साकची स्थित भारतीय जनता मोर्चा कार्यालय आयोजित प्रेस वार्ता में भाजमो के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहला प्रत्याशी के तौर पर ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से रमेश कुमार के नाम की घोषणा की.
धर्मेंद्र तिवारी ने रमेश कुमार को फूलमाला देकर और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जहां भी अच्छे उम्मीदवार मिलेंगे उस विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी उतारा जाएगा. उन्होंने बताया कि पार्टी का लक्ष्य शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और बेरोजगारी की समस्या को दूर करना है, सरयू राय जैसे व्यक्तित्व से प्रभावित होकर पार्टी में सैकड़ों युवा और महिलाएं जुड़ रहे हैं, जो समाज और देश के लिए शुभ संकेत है.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुरः चौकीदारों की समस्या को लेकर विधायक पहुंचे SP दरबार, कहा- हाजिरी काटना सरासर गलत
भाजमो के केंद्रीय अध्यक्ष ने बताया कि बिहार के युवाओं और किसानों के लिए नई सोच, नई दिशा के साथ बिहार में हर वर्ग और समाज के लोगों को जोड़ते हुए काम करेगी.
संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय सचिव संजीव आचार्य, जिला संयोजक रामनारायण शर्मा, जिला प्रवक्ता सागर तिवारी, जमशेदपुर पूर्वी के संयोजक अजय सिन्हा, जमशेदपुर पश्चिम के संयोजक मुकुल मिश्रा, पोटका के संयोजक प्रभुराम मुंडा, जुगसलाई के संयोजक भाष्कर मुखी, महिला मोर्चा की जिला संयोजक ब्यूटी तिवारी, पप्पु सिंह सूर्यवंशी आदि उपस्थित रहे.