जमशेदपुर: मंत्री सरयू राय ने गुरूवार को मानगो बस स्टैंड के पास जयप्रकाश सेतू पर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर मंत्री सरयू राय ने कहा कि जयप्रकाश नारायण हमारे आदर्श हैं और आने वाली पीढ़ी को भी उनके विचारों का लाभ मिलता रहे, इसी उद्देश्य से यहां प्रतिमा का अनावरण किया गया है.
सरयू राय ने कहा कि मानगो पुल पर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा लगाने को लेकर पहले भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. टाटा स्टील के द्वारा कई बार इसे तोड़ा भी गया. बाद में टाटा स्टील के उच्च अधिकारियों से बातचीत की गई और फिर प्रतिमा स्थापित की गई.
ये भी पढ़े-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वन-डे आज, रांची में सीरीज फतह करने उतरेगा भारत
सरयू राय ने जयप्रकाश नारायण के विचारों को भी लोगों के बीच साझा किया. उन्होंने बताया कि जय प्रकाश नारायण ने 'सिंहासन खाली करो जनता आ रही है' जैसे नारे लगाकर गुजरात जैसे राज्य से बड़े जन आंदोलन को शुरू किया था.