जमशेदपुरः जमशेदपुर से भाजपा के सांसद विद्युत वरण महतो 'संसद रत्न' पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं. सम्मानित होने के बाद सांसद शनिवार को पहली बार लौहनगरी जमशेदपुर पहुंचे. यहां जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यहां पहुंचने पर सांसद विद्युत वरण महतो ने पारडीह काली माता मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.
ये भी पढ़ें-लोबिन हेंब्रम का होना है पावर टेस्ट! घाटशिला महाजुटान के दावे की भी होगी परीक्षा, पहले भी कर चुके हैं बगावत
बाद में शाम 6 बजे साकची स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किया. कार्यालय परिसर में भाजपा ममहानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की अध्यक्षता में अभिनंदन समारोह में कार्यकर्ताओं ने सांसद को पगड़ी बांधी और तलवार भेंट की. कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता एवं शहरवासियों द्वारा मिले सम्मान से अभिभूत हैं. इस दौरान
भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि देश के 788 सांसदों के बीच विद्युत वरण महतो को 'संसद रत्न' सम्मान मिलना जमशेदपुर के कार्यकर्ताओं के लिए गौरव की बात है.
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश सिंह यादव, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ल, राजकुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, राजकुमार श्रीवास्तव, मनोज सिंह, चितरंजन वर्मा, डॉ राजीव कुमार, राजन सिंह आदि मौजूद रहे.