जमशेदपुरः कोरोना वायरस को लेकर देश मे लॉक डाउन के बाद गरीबों और मजदूरों के लिए खाने-पीने की समस्या को देखते हुए सरकार और प्रशासन की ओर से उन्हें खाना खिलाया जा रहा है. इसी क्रम में टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी और जवानों ने मिलकर टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में गरीबों और मजदूरों को खाना खिलाया. आरपीएफ अधिकारी ने बताया है कि रेलवे क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को खाना खिलाया गया है यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने RIMS का किया निरीक्षण, कहा-अब शिकायत नहीं, होगा समाधान
टाटानगर आरपीएफ के अधिकारी कमल सिंह ने बताया है कि टाटानगर रेलवे क्षेत्र में रहने वाले गरीबों और मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.