जमशेदपुर: जिले के सुंदरनगर स्थित कैंप में पदस्थापित आरएएफ 106 बटालियन के एक सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिनको शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी गई. आरएएफ कमांडेंट ने जानकारी दी है कि सिपाही कैंसर पीड़ित था, जिसका इलाज दिल्ली में चल रहा था.
जमशेदपुर के सुंदरनगर स्थित आरएएफ 106 बटालियन में पदस्थापित सिपाही श्याम सिंह राजपूत को दिल्ली स्थित बीएलके सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में इलाज चल लहा था, जहां इलाज के दौरान 5 अगस्त को उनकी मौत हो गई. सिपाही श्याम सिंह राजपूत कैंसर बीमारी से पीड़ित थे. उनके मौत की खबर से 106 बटालियन में शोक की लहर है.
ये भी पढ़ें-रांचीः तालाबों में बढ़ते प्रदूषण को लेकर हाई कोर्ट सख्त, नगर विकास सचिव से मांगा जवाब
जवानों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांंजलि
उनके शव को हवाई मार्ग से दिल्ली से रांची लाया गया और वहां से सड़क मार्ग से जमशेदपुर सुंदरनगर स्थित 106 बटालियन आरएएफ कैंप ले जाया गया, जहां 106 बटालियन के कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी अनामी शरण, उप कमांडेंट, अधिकारी और जवानों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उसके बाद बटालियन उनके शव को उनके परिजनों को सौंप दिया. उसके बाद पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ पार्वती घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.