जमशेदपुरः उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर बुधवार से गोपाल मैदान में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. कोविड के कारण इस वर्ष के परेड में भी पुलिस बल की 3 टुकड़ियां, स्काउट गाइड 1, जैप-6 की 1 टुकड़ी, एनसीसी 1 और जिला गृह रक्षक बल की 1 टुकड़ी शामिल होगी.
मिली जानकारी के अनुसार, परेड में शामिल होने वाले जवानों को कोविड टेस्ट से गुजरना होगा. जिसके बाद ही परेड में शामिल होने दिया जाएगा. उसी के तहत बुधावार को भी परेड में शामिल सातों टुकड़ियों और बैंड धुन के सदस्यों की कोरोना जांच की गई और गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सार्जेंट मेजर ने ब्रीफ किया.
ये भी पढ़े- सीएम हेमंत सोरेन ने की नितिन गडकरी से मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा
सार्जेंट मेजर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एक प्लाटून में 27 सदस्य हैं. परेड में शामिल टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास 21, 22, 23 और 24 जनवरी को होगा. 24 जनवरी को ही परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल गोपाल मैदान में किया जाएगा. जिसका निरीक्षण उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से संयुक्त रूप से किया जाएगा.