ETV Bharat / state

जमशेदपुर में हिंदू फल दुकान को लेकर राजनीति, बीजेपी नेताओं ने सरकार को घेरा - जमशेदपुर में राजनीति

जमशेदपुर में कदमा थाना क्षेत्र के एक फल दुकान पर फल बेच रहे दुकानदार ने विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले 'हिन्दू फल दुकान' का पोस्टर लगाया था, जिसके बाद एक अन्य समुदाय से जुड़े एक युवक ने ट्विटर पर इसकी शिकायत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की, जिसके बाद जमशेदपुर पुलिस ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित फल दुकान से पोस्टर हटवा दिया गया है और दुकानदार के विरुद्ध कदमा थाना में धारा 107 के तहत निरोधात्मक कारवाई की जा रही है. इस मामले पर राजनीति शुरु हो गई है.

Politics regarding Hindu fruit shop in Jamshedpur
फल दुकान
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 11:02 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 2:31 PM IST

जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के एक फल दुकान पर फल बेच रहे दुकानदार ने विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले 'हिन्दू फल दुकान' का पोस्टर लगाया था, जिसके बाद एक अन्य समुदाय से जुड़े एक युवक ने ट्विटर पर इसकी शिकायत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की, जिसके बाद जमशेदपुर पुलिस ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित फल दुकानों से पोस्टर हटवा दिया गया है और दुकानदार के विरुद्ध कदमा थाना में धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है.

Politics regarding Hindu fruit shop in Jamshedpur
जमशेदपुर पुलिस का ट्वीट

इसे लेकर राजनीति तेज हो गई बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्वीट कर के कहा है कि इस तरह की पक्षपात क्यों की जा रही है.

Politics regarding Hindu fruit shop in Jamshedpur
संबित पात्रा का ट्वीट

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने ट्विटर पर लिखा है कि जमशेदपुर में झारखंड पुलिस ने एक फल दुकान पर कार्रवाई की है, जो अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसे कार्य से सरकार की सोच और नियत को साफ समझा जा सकता है, कि राज्य सरकार तुस्टीकरण की राजनीति कर रही है, संविधान के विपरीत फल विक्रेता पर दर्ज मुकदमे को सरकार तुरंत वापस ले.

Politics regarding Hindu fruit shop in Jamshedpur
दीपक प्रकाश का ट्वीट

इसे भी पढें:- पूर्वी सिंहभूम में अब तक 829 कोरोना संदिग्धों की हुई जांच, 690 की रिपोर्ट आयी नेगेटिव

वहीं, जमशेदपुर पुलिस की कारवाई पर जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ट्विटर पर लिखा है कि फल विक्रेता पर कोई पुलिसिया कारवाई नहीं होगी, इसके लिए जमशेदपुर पुलिस प्रशासन ने मुझे आश्वस्त किया है. मैंने यह मामला राज्य प्रशासन में सर्वोच्च स्तर पर उठाया है और कहा है कि आगे से ट्वीट देखकर कारवाई का निर्देश न हो, शासन सोशल मिडिया की सूचना से नहीं जमीनी हकीकत से चलना चाहिए.

Politics regarding Hindu fruit shop in Jamshedpur
सरयू राय का ट्वीट
Politics regarding Hindu fruit shop in Jamshedpur
रघुवर दास का ट्वीट

इस मामले को लेकर ट्विटर पर एक समुदाय के लिए लोगों ने जमशेदपुर पुलिस को कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया. बीजेपी के महाराष्ट्र के प्रवक्ता सुरेश नाखुआ ने ट्विटर पर लिखा आखिर किस कानून के तहत पोस्टर को हटाया गया है.

Politics regarding Hindu fruit shop in Jamshedpur
सुरेश नखिआ का ट्वीट

वहीं बीजेपी के राट्रीय मीडिया इंचार्ज रोहित चाहल ने ट्विटर पर लिखा है कि जिस प्रकार आपने एक हिंदू दुकानदार पर सिर्फ हिंदू नाम रखने की वजह से उसके ऊपर कार्यवाही की है, कृपया करके इसको भी संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करें, अन्यथा जनता का आपके ऊपर से भरोसा उठ जाएगा, आपके जवाब का इंतजार है, भारत का नागरिक.

Politics regarding Hindu fruit shop in Jamshedpur
रोहित चहल का ट्वीट


फल दुकान के समर्थन में कई लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया लिखी है. वहीं बीजेपी मीडिया सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्विटर वार में लिखा है कि कांग्रेस को हिंदुओं से आखिर इतनी नफरत क्यों है, सोनिया जी?

Politics regarding Hindu fruit shop in Jamshedpur
Politics regarding Hindu fruit shop in Jamshedpur

जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के एक फल दुकान पर फल बेच रहे दुकानदार ने विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले 'हिन्दू फल दुकान' का पोस्टर लगाया था, जिसके बाद एक अन्य समुदाय से जुड़े एक युवक ने ट्विटर पर इसकी शिकायत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की, जिसके बाद जमशेदपुर पुलिस ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित फल दुकानों से पोस्टर हटवा दिया गया है और दुकानदार के विरुद्ध कदमा थाना में धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है.

Politics regarding Hindu fruit shop in Jamshedpur
जमशेदपुर पुलिस का ट्वीट

इसे लेकर राजनीति तेज हो गई बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्वीट कर के कहा है कि इस तरह की पक्षपात क्यों की जा रही है.

Politics regarding Hindu fruit shop in Jamshedpur
संबित पात्रा का ट्वीट

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने ट्विटर पर लिखा है कि जमशेदपुर में झारखंड पुलिस ने एक फल दुकान पर कार्रवाई की है, जो अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसे कार्य से सरकार की सोच और नियत को साफ समझा जा सकता है, कि राज्य सरकार तुस्टीकरण की राजनीति कर रही है, संविधान के विपरीत फल विक्रेता पर दर्ज मुकदमे को सरकार तुरंत वापस ले.

Politics regarding Hindu fruit shop in Jamshedpur
दीपक प्रकाश का ट्वीट

इसे भी पढें:- पूर्वी सिंहभूम में अब तक 829 कोरोना संदिग्धों की हुई जांच, 690 की रिपोर्ट आयी नेगेटिव

वहीं, जमशेदपुर पुलिस की कारवाई पर जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ट्विटर पर लिखा है कि फल विक्रेता पर कोई पुलिसिया कारवाई नहीं होगी, इसके लिए जमशेदपुर पुलिस प्रशासन ने मुझे आश्वस्त किया है. मैंने यह मामला राज्य प्रशासन में सर्वोच्च स्तर पर उठाया है और कहा है कि आगे से ट्वीट देखकर कारवाई का निर्देश न हो, शासन सोशल मिडिया की सूचना से नहीं जमीनी हकीकत से चलना चाहिए.

Politics regarding Hindu fruit shop in Jamshedpur
सरयू राय का ट्वीट
Politics regarding Hindu fruit shop in Jamshedpur
रघुवर दास का ट्वीट

इस मामले को लेकर ट्विटर पर एक समुदाय के लिए लोगों ने जमशेदपुर पुलिस को कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया. बीजेपी के महाराष्ट्र के प्रवक्ता सुरेश नाखुआ ने ट्विटर पर लिखा आखिर किस कानून के तहत पोस्टर को हटाया गया है.

Politics regarding Hindu fruit shop in Jamshedpur
सुरेश नखिआ का ट्वीट

वहीं बीजेपी के राट्रीय मीडिया इंचार्ज रोहित चाहल ने ट्विटर पर लिखा है कि जिस प्रकार आपने एक हिंदू दुकानदार पर सिर्फ हिंदू नाम रखने की वजह से उसके ऊपर कार्यवाही की है, कृपया करके इसको भी संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करें, अन्यथा जनता का आपके ऊपर से भरोसा उठ जाएगा, आपके जवाब का इंतजार है, भारत का नागरिक.

Politics regarding Hindu fruit shop in Jamshedpur
रोहित चहल का ट्वीट


फल दुकान के समर्थन में कई लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया लिखी है. वहीं बीजेपी मीडिया सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्विटर वार में लिखा है कि कांग्रेस को हिंदुओं से आखिर इतनी नफरत क्यों है, सोनिया जी?

Politics regarding Hindu fruit shop in Jamshedpur
Politics regarding Hindu fruit shop in Jamshedpur
Last Updated : Apr 26, 2020, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.