जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के एक फल दुकान पर फल बेच रहे दुकानदार ने विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले 'हिन्दू फल दुकान' का पोस्टर लगाया था, जिसके बाद एक अन्य समुदाय से जुड़े एक युवक ने ट्विटर पर इसकी शिकायत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की, जिसके बाद जमशेदपुर पुलिस ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित फल दुकानों से पोस्टर हटवा दिया गया है और दुकानदार के विरुद्ध कदमा थाना में धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है.
इसे लेकर राजनीति तेज हो गई बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्वीट कर के कहा है कि इस तरह की पक्षपात क्यों की जा रही है.
झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने ट्विटर पर लिखा है कि जमशेदपुर में झारखंड पुलिस ने एक फल दुकान पर कार्रवाई की है, जो अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसे कार्य से सरकार की सोच और नियत को साफ समझा जा सकता है, कि राज्य सरकार तुस्टीकरण की राजनीति कर रही है, संविधान के विपरीत फल विक्रेता पर दर्ज मुकदमे को सरकार तुरंत वापस ले.
इसे भी पढें:- पूर्वी सिंहभूम में अब तक 829 कोरोना संदिग्धों की हुई जांच, 690 की रिपोर्ट आयी नेगेटिव
वहीं, जमशेदपुर पुलिस की कारवाई पर जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ट्विटर पर लिखा है कि फल विक्रेता पर कोई पुलिसिया कारवाई नहीं होगी, इसके लिए जमशेदपुर पुलिस प्रशासन ने मुझे आश्वस्त किया है. मैंने यह मामला राज्य प्रशासन में सर्वोच्च स्तर पर उठाया है और कहा है कि आगे से ट्वीट देखकर कारवाई का निर्देश न हो, शासन सोशल मिडिया की सूचना से नहीं जमीनी हकीकत से चलना चाहिए.
इस मामले को लेकर ट्विटर पर एक समुदाय के लिए लोगों ने जमशेदपुर पुलिस को कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया. बीजेपी के महाराष्ट्र के प्रवक्ता सुरेश नाखुआ ने ट्विटर पर लिखा आखिर किस कानून के तहत पोस्टर को हटाया गया है.
वहीं बीजेपी के राट्रीय मीडिया इंचार्ज रोहित चाहल ने ट्विटर पर लिखा है कि जिस प्रकार आपने एक हिंदू दुकानदार पर सिर्फ हिंदू नाम रखने की वजह से उसके ऊपर कार्यवाही की है, कृपया करके इसको भी संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करें, अन्यथा जनता का आपके ऊपर से भरोसा उठ जाएगा, आपके जवाब का इंतजार है, भारत का नागरिक.
फल दुकान के समर्थन में कई लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया लिखी है. वहीं बीजेपी मीडिया सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्विटर वार में लिखा है कि कांग्रेस को हिंदुओं से आखिर इतनी नफरत क्यों है, सोनिया जी?