ETV Bharat / state

जमशेदपुर में बिजली सकंट पर सियासत, बीजेपी और आजसू ने दी आंदोलन की चेतावनी - GM of Jamshedpur Electricity Department

जमशेदपुर में बिजली संकट को लेकर बीजेपी और आजसू ने आंदोलन की चेतावनी दी है. आजसू ने 10 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है. वहीं बीजेपी ने तीन मई तक का अल्टीमेटम दिया है.

जमशेदपुर में बिजली सकंट पर सियासत
जमशेदपुर में बिजली सकंट पर सियासत
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Apr 29, 2022, 2:15 PM IST

जमशेदपुर: राजधानी रांची समेत लगभग सभी जिलों में बिजली आपूर्ति की हालत खराब है. भीषण गर्मी के बीच पावर कट से लोग परेशान हैं. अब इसी को लेकर जमशेदपुर में सत्ताधारी पार्टी के साथ विपक्षी पार्टियों ने जमशेदपुर विद्युत विभाग के जीएम को मांग पत्र सौंप कर व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम दिया है. आजसू के जिला अध्यक्ष ने एक सप्ताह के अंदर स्थिति नहीं सुधरने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें:- पावर कट से परेशान धोनी की पत्नी साक्षी ने सरकार से पूछा, झारखंड में इतने सालों से बिजली की समस्या क्यों?
10 दिनों के बाद आंदोलन: आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि बिजली की ज्यादा कटौती हो रही जबकि शहर में तापमान 42 डिग्री पार कर चुका है. बिजली नहीं रहने से लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि 40 दिन बाद बिजली बिल के लिए मीटर किया जा रहा है जिससे जनता को आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है जबकि मीटर रीडिंग 30 दिन यानी एक महीने पर होनी चाहिए. ज़्यादा दिन पर रीडींग करने के कारण लोग को सब्सिडी का लाभ नही मिल पा रहा है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है अन्यथा जन आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- झारखंड में बिजली संकट पर पूर्व मुख्यमंत्रियों ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, चुनावी वादे की याद दिलाई, कहा-समाधान के लिए कदम उठाएं

विद्युत महाप्रबंधक से बीजेपी की मुलाकात: जमशेदपुर में बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर के प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत महाप्रबंधक से बिस्टुपुर स्थित कार्यालय में मुलाकात की. भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की अगुवाई में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं विभिन्न मोर्चों के अध्यक्षों ने जीएम से इस मुलाकात में पार्टी की ओर से शहर में बिजली के लचर व्यवस्था को अविलंब सुधारने की मांग की गई. जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि शहर की चरमराई विधुत व्यवस्था को लेकर जनता में आक्रोश बढ़ रहा है, दिनभर के बिजली कट से शहरवासी परेशान हैं. आगामी दिनों में बोर्ड की परीक्षाएं होनी है, परंतु बिजली नही होने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी काफी प्रभावित हो रही है. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने बिजली व्यवस्था में सुधार हेतु तीन मई तक का अल्टीमेटम दिया है। सुधार नही होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने और विद्युत कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है.

जमशेदपुर: राजधानी रांची समेत लगभग सभी जिलों में बिजली आपूर्ति की हालत खराब है. भीषण गर्मी के बीच पावर कट से लोग परेशान हैं. अब इसी को लेकर जमशेदपुर में सत्ताधारी पार्टी के साथ विपक्षी पार्टियों ने जमशेदपुर विद्युत विभाग के जीएम को मांग पत्र सौंप कर व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम दिया है. आजसू के जिला अध्यक्ष ने एक सप्ताह के अंदर स्थिति नहीं सुधरने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें:- पावर कट से परेशान धोनी की पत्नी साक्षी ने सरकार से पूछा, झारखंड में इतने सालों से बिजली की समस्या क्यों?
10 दिनों के बाद आंदोलन: आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि बिजली की ज्यादा कटौती हो रही जबकि शहर में तापमान 42 डिग्री पार कर चुका है. बिजली नहीं रहने से लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि 40 दिन बाद बिजली बिल के लिए मीटर किया जा रहा है जिससे जनता को आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है जबकि मीटर रीडिंग 30 दिन यानी एक महीने पर होनी चाहिए. ज़्यादा दिन पर रीडींग करने के कारण लोग को सब्सिडी का लाभ नही मिल पा रहा है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है अन्यथा जन आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- झारखंड में बिजली संकट पर पूर्व मुख्यमंत्रियों ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, चुनावी वादे की याद दिलाई, कहा-समाधान के लिए कदम उठाएं

विद्युत महाप्रबंधक से बीजेपी की मुलाकात: जमशेदपुर में बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर के प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत महाप्रबंधक से बिस्टुपुर स्थित कार्यालय में मुलाकात की. भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की अगुवाई में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं विभिन्न मोर्चों के अध्यक्षों ने जीएम से इस मुलाकात में पार्टी की ओर से शहर में बिजली के लचर व्यवस्था को अविलंब सुधारने की मांग की गई. जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि शहर की चरमराई विधुत व्यवस्था को लेकर जनता में आक्रोश बढ़ रहा है, दिनभर के बिजली कट से शहरवासी परेशान हैं. आगामी दिनों में बोर्ड की परीक्षाएं होनी है, परंतु बिजली नही होने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी काफी प्रभावित हो रही है. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने बिजली व्यवस्था में सुधार हेतु तीन मई तक का अल्टीमेटम दिया है। सुधार नही होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने और विद्युत कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है.

Last Updated : Apr 29, 2022, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.