जमशेदपुर: शहर के साकची थाना क्षेत्र के हावड़ा ब्रिज के पास नानक बस्ती में सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी का नाम दीपक मोहनानी है. आरोपी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि शहर के साकची थाना क्षेत्र के हावड़ा ब्रिज और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के पीछे गुरुनानक बस्ती में सरकारी राशन की कालाबाजारी का काम चल रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर भारी मात्रा में गेंहू और चावल बरामद किया था.
ये भी पढ़ें- बेरमो उपचुनाव: बीजेपी के वंशवाद के बयान पर कांग्रेस का तंज, कहा- अपनी गिरेबां में भी झांके BJP
कालाबाजारी का भंडाफोड़
इस मामले में स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को दीपक मोहनानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में सरकारी राशन की कालाबाजारी में दीपक की संलिप्तता की बात सामने आई थी. स्थानीय पुलिस के मुताबिक नानक बस्ती में कई दिनों से राशन की सामग्री को रखा गया था, यहां प्रतिदिन चावल और गेंहू ट्रकों में भरकर लाए जाते थे. पुलिस की जांच में सैंकड़ों बोरे में गेंहू और चावल बरामद किए गए थे. सरकारी राशन की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने जुगसलाई, गोलमुरी, कदमा में भी राशन की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया था.
क्या कहते हैं उपायुक्त
उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि यह अनाज सरकारी दुकानों में डीलरों को दिया जाने वाला अनाज था, जिसके बाद अनाज कुछ लोगों को दिया भी गया. छापेमारी के दौरान पुलिस को पता चला कि चावल, गेहूं की अवैध कालाबाजारी की जा रही थी.