जमशेदपुरः रेलमार्ग से 24वें चरण में शनिवार को बेंगलुरू और हैदराबाद के लिए प्राणवायु भेजा गया. दोनों शहरों के लिए कुल 240 टन मेडिकल ऑक्सीजन जीवन रक्षक ट्रेन से रवाना किया गया.
इसे भी पढ़ें- मिशन प्राणवायुः जमशेदपुर से 160 टन ऑक्सीजन गुवाहाटी और आंध्रप्रदेश के लिए रवाना
देश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए झारखंड जैसे राज्यों से ऑक्सीजन दिया जा रहा है. इधर ऑक्सीजन प्लांट वाले शहरों से उन प्रदेशों को सड़क और रेलमार्ग के जरिए ऑक्सीजन भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में जमशेदपुर रेलमार्ग से 24वां चरण में शनिवार की देर शाम तक दो अलग-अलग खेप में बेंगलुरू और हैदराबाद के लिए मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन भेजा गया है.
पहली खेप में बेंगलुरू के लिए 20 टन की क्षमता वाला 6 टैंक में 120 तन ऑक्सीजन भेजा गया है. दूसरी खेप में 20 टन की क्षमता वाला 6 टैंक में 120 टन ऑक्सीजन हैदराबाद के लिए भेजा गया है. आरपीएफ की निगरानी में जीवन रक्षक ट्रेन से शनिवार के दिन कुल 240 टन ऑक्सीजन रवाना किया गया है.