जमशेदपुरः लौहनगरी के परसुडीह थाना क्षेत्र के मकदमपुर स्थित तीन मंजिला मकान के छत पर एक वृद्ध महिला का जला हुआ शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि वृद्ध महिला कैसे जली इस मामले की जांच की जा रही है.
वृद्ध महिला की जलने की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस शनिवार दोपहर के बाद घटनास्थल पहुंची और आसपास के लोगों से और परिजनों से पूछताछ कर वृद्ध महिला के अवशेष को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
और पढ़ें- झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों का दावा, कहा- कार्यकर्ताओं का रखेंगे पूरा ख्याल
घरवाले को देर से मिली जानकारी
दरअसल घटना शुक्रवार शनिवार की रात की है परिवार वालों ने बताया कि वह एक पार्टी में गए थे उनकी मां घर पर अकेली थी मां की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी. देर रात पार्टी से लौटने के बाद वह अपने कमरे में सोने चले गए और सुबह वह अपने काम पर निकल गए. दोपहर तक जब मां का कोई अता पता नहीं चला तो मां के कमरे में गए तो देखा कि मां कमरे में नहीं है इस दौरान छत पर जाने के बाद देखा कि उनकी मां पूरी तरह से जल गई है और इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई.
घटना की जानकारी मिलते ही वसूली थाना क्षेत्र की पुलिस और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर घटनास्थल पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं. मामले में डीएसपी आलोक रंजन ने बताया है कि 70 वर्षीय वृद्ध महिला की जलकर मौत हुई है. घटना बीते आधी रात के बाद की है वृद्ध महिला कैसे जली यह जांच की जा रही है फिलहाल जो शेष है उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले में कार्रवाई की जा रही है.