ETV Bharat / state

जमशेदपुरः क्वॉरेंटाइन सेंटर का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, सुविधाओं को बढ़ाने पर दिया जोर - जमशेदपुर में क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

जमशेदपुर में कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क है. जिले में एहतियात के तौर पर सभी कदम उठाए जा रहे हैं.सिदगोडा स्थित प्रोफेशनल फ्लैट एवं यात्री निवास में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का अधिकारियों ने निरीक्षण कर विशेष निर्देश दिए.

क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण
क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण
author img

By

Published : May 23, 2020, 12:58 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर हर आवश्यक तैयारी प्रशासन द्वारा की गयी है. प्रवासियों के लौटने के पश्चात उन्हें क्वॉरेंटाइन करने एवं समुचित देखभाल की व्यवस्था की गई है. इसी क्रम में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन द्वारा सिदगोडा स्थित प्रोफेशनल फ्लैट एवं यात्री निवास में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया.

उपायुक्त ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को किसी भी तरह की शिकायत का मौका न देने की बात अधिकारियों से कही. उन्होने कहा कि क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों को किसी तरह की असुविधा ना हो ये जरुर सुनिश्चित करें.

सभी लोगों को खाने पीने की गुणवत्ता एवं स्वास्थ्य पर निरंतर नजर रखने की बात सेंटर प्रभारी से कही गई. एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की.

यह भी पढ़ेंः झारखंडः जल्द शुरू हो सकती हैं ओपीडी सेवाएं, स्वास्थ विभाग ने जारी किए निर्देश

उन्होंने कहा कि किसी को भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. जिला प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में भोजन, पानी के साथ-साथ सुरक्षा की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

अधिकारियों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को एक दूसरे से सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन की भी बात कही. मास्क का प्रयोग करने तथा नियमित हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से साफ करने को कहा गया. इस अवसर पर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष अधिकारी कृष्ण कुमार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर हर आवश्यक तैयारी प्रशासन द्वारा की गयी है. प्रवासियों के लौटने के पश्चात उन्हें क्वॉरेंटाइन करने एवं समुचित देखभाल की व्यवस्था की गई है. इसी क्रम में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन द्वारा सिदगोडा स्थित प्रोफेशनल फ्लैट एवं यात्री निवास में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया.

उपायुक्त ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को किसी भी तरह की शिकायत का मौका न देने की बात अधिकारियों से कही. उन्होने कहा कि क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों को किसी तरह की असुविधा ना हो ये जरुर सुनिश्चित करें.

सभी लोगों को खाने पीने की गुणवत्ता एवं स्वास्थ्य पर निरंतर नजर रखने की बात सेंटर प्रभारी से कही गई. एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की.

यह भी पढ़ेंः झारखंडः जल्द शुरू हो सकती हैं ओपीडी सेवाएं, स्वास्थ विभाग ने जारी किए निर्देश

उन्होंने कहा कि किसी को भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. जिला प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में भोजन, पानी के साथ-साथ सुरक्षा की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

अधिकारियों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को एक दूसरे से सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन की भी बात कही. मास्क का प्रयोग करने तथा नियमित हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से साफ करने को कहा गया. इस अवसर पर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष अधिकारी कृष्ण कुमार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.