ETV Bharat / state

जमशेदपुरः स्वच्छता रैंकिग में बेहतर प्रदर्शन को लेकर अधिकारियों की बैठक, बनी विशेष रणनीति

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 8:51 AM IST

जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में JUSCO के वरीय पदाधिकारी कैप्टन धन्नजय मिश्रा, अरुण विद्युत, ईश्वर और नगर प्रबंधक की बैठक आयोजित की गई. जिसमें शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बेहतर अंक प्राप्त हो, इसको लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई. इस रणनीति के तहत शहर की सफाई, लोगों की समस्याओं का निष्पादन और सौंदर्यीकरण का काम पूरा किया जाएगा.

जमशेदपुर
जमशेदपुर शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर बैठक

जमशेदपुरः जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में JUSCO के वरीय पदाधिकारी कैप्टन धन्नंजय मिश्रा, अरुण विद्युत, ईश्वर और नगर प्रबंधक की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बेहतर अंक प्राप्त हो, इसको लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः अब पंचायत भवन में भी होगा कोविड टीकाकरण, DDC ने भवन चिह्नित करने का दिया निर्देश

शहर के सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को मजबूत करने, चौक-चौराहों की साफ-सफाई, सड़कों की सफाई, नालों की सफाई, नाला जाम की समस्याओं का शीघ्र निष्पादन, जलजमाव वाले क्षेत्रों में पानी निकासी की बेहतर उपाय करने का निर्णय लिया गया. इसको लेकर कार्ययोजना भी बनाई गई. इसके साथ ही पर्यावरण के प्रति शहर के लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा पार्कों में पेड़-पौधे लगाने को लेकर लक्ष्य भी निर्धारित किया गया. ऑटो स्टैंड के पीछे त्रिशंकु पार्क का सौंदर्यीकरण करने के साथ-साथ चौक-चौराहों को आकर्षक बनाने निर्णय लिया गया.

इतना ही नहीं, लिट्टी चौक से बगुन्हातु तक और स्लैग रोड की विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करना है, दोमुहानी क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है. इसके साथ ही सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ कर रखने के लिए कांजी हाउस बनाने का भी निर्णय लिया गया. वहीं, शहर में नो होर्डिंग जोन चिन्हित किया जाएगा, जिससे शहर की सुंदरता बनी रहे. कचरा निष्पादन के लिए 2 जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग किया जाएगा. बैठक में वरीय पदाधिकारियों के साथ अक्षेस के नगर प्रबंधक संदीप कुमार और रवि भारती उपस्थित थे.

जमशेदपुरः जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में JUSCO के वरीय पदाधिकारी कैप्टन धन्नंजय मिश्रा, अरुण विद्युत, ईश्वर और नगर प्रबंधक की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बेहतर अंक प्राप्त हो, इसको लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः अब पंचायत भवन में भी होगा कोविड टीकाकरण, DDC ने भवन चिह्नित करने का दिया निर्देश

शहर के सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को मजबूत करने, चौक-चौराहों की साफ-सफाई, सड़कों की सफाई, नालों की सफाई, नाला जाम की समस्याओं का शीघ्र निष्पादन, जलजमाव वाले क्षेत्रों में पानी निकासी की बेहतर उपाय करने का निर्णय लिया गया. इसको लेकर कार्ययोजना भी बनाई गई. इसके साथ ही पर्यावरण के प्रति शहर के लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा पार्कों में पेड़-पौधे लगाने को लेकर लक्ष्य भी निर्धारित किया गया. ऑटो स्टैंड के पीछे त्रिशंकु पार्क का सौंदर्यीकरण करने के साथ-साथ चौक-चौराहों को आकर्षक बनाने निर्णय लिया गया.

इतना ही नहीं, लिट्टी चौक से बगुन्हातु तक और स्लैग रोड की विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करना है, दोमुहानी क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है. इसके साथ ही सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ कर रखने के लिए कांजी हाउस बनाने का भी निर्णय लिया गया. वहीं, शहर में नो होर्डिंग जोन चिन्हित किया जाएगा, जिससे शहर की सुंदरता बनी रहे. कचरा निष्पादन के लिए 2 जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग किया जाएगा. बैठक में वरीय पदाधिकारियों के साथ अक्षेस के नगर प्रबंधक संदीप कुमार और रवि भारती उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.