धनबादः झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. एनडीए गठबंधन में शामिल जदयू भी झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा है. इसे लेकर धनबाद जिले के टुंडी विधानसभा अंतर्गत राजगंज में रविवार को जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण राय, विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो उपस्थित हुए. इसके अलावे जेडीयू महिला प्रदेश अध्यक्ष रेणु गोप,जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह, राजू सिंह, रामस्वरूप यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.
झरिया और टुंडी से प्रत्याशी देने की मांग
इस दौरान संबोधित करते हुए जदयू के नेताओं ने धनबाद जिला के झरिया और टुंडी से प्रत्याशी देने की मांग की. वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन में टुंडी से दीप नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाने की घोषणा मंत्री श्रवण राय और प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने की. साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव में एक दर्जन सीट पर चुनाव लड़ेगी की भी बात कही.
सीटों पर पार्टी की बैठक में होगा निर्णय
वहीं मौके पर मौजूद जदयू महिला की प्रदेश अध्यक्ष रेणु गोप ने कहा कि पार्टी बैठक में निर्णय होगा कि पार्टी झारखंड में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन महिला प्रत्याशी भी रेस में हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी महिला प्रत्याशी को भी टिकट देने का काम करेगी.
एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा
वहीं कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि झारखंड में एक दर्जन सीट पर पार्टी उमीदवार उतारेगी.जल्द ही गठबंधन के साथ बात कर इसे फाइनल किया जाएगा. वहीं बिहार के नवादा जिले में दलित बस्ती में आगजनी की घटना पर मंत्री ने कहा कि घटना में शामिल कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा. सभी को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है.
इंजेक्शन पड़ेगा का दर्द तो होगा ही
वहीं जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू यादव पर सीबीआई द्वारा शिकंजा कसने के सवाल पर मंत्री श्रवण राय ने कहा कि गलत काम का परिणाम हमेशा बुरा बोता है. कानून तोड़ने, कानून का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई होगी ही. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इंजेक्शन पड़ेगा तो दर्द तो होगा ही.
चुनाव के समय सरकार लायी मंईयां योजना
वहीं जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में अब चुनाव होने वाले हैं तब सरकार मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लाई है. सरकार को बबुआ सम्मान योजना भी लाना चाहिए.वहीं कार्यक्रम के पूर्व बिहार के मंत्री श्रवण राय,प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी अतिथियों का स्वागत दीप नारायण सिंह ने फूल माला पहनाकर और अंग वस्त्र भेंट कर किया.
ये भी पढ़ें-
देवघर विधानसभा सीट पर जदयू को उम्मीद, भाजपा की बढ़ सकती है टेंशन - JDU in ASSEMBLY ELECTION
झारखंड में जेडीयू की नजर ओबीसी वोट बैंक पर! जातीय समीकरण साधने पर हो रहा विचार