रांची: झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का श्रेय लेने की होड़ सत्ताधारी दल में शुरू हो गयी है. इंडिया गठबंधन की सरकार में महत्वपूर्ण सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने रविवार को रांची के बजरा जतरा मैदान में मंईयां सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में मांडर विधानसभा सहित आसपास की 15 विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने हिस्सा लिया.
झारखंड कांग्रेस ने इस सम्मेलन के बहाने महिलाओं में यह संदेश देने की कोशिश की है. राज्य की आधी आबादी के सशक्तिकरण लिए कांग्रेस और महागठबंधन की सरकार कृतसंकल्पित है. अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने सम्मेलन में आईं महिलाओं को भरोसा दिलाया कि वह आधी आबादी के आर्थिक उन्नयन और विकास को ध्यान में रखकर भविष्य में भी इस योजना को जारी रखेगी.
बीजेपी के हाथों सत्ता नहीं जाने देंगे- बंधु तिर्की
राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लागू होने पर बीजेपी की बेचैनी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस नेताओं ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से आईं महिलाओं से कहा कि अगर इस योजना को भविष्य में भी जारी रखना चाहती हैं तो वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार को आगे भी सत्ता में लाना होगा. बंधु तिर्की ने कहा कि उनके पूर्वज शिकार करते रहे हैं, जरूरत पड़ी तो वे भी शिकार करेंगे. लेकिन इस राज्य को दोबारा बीजेपी के हाथ में कतई जाने नहीं देंगे.
सोमवार से सरकारी स्तर पर मंईयां सम्मान यात्रा
23 सितंबर से राज्य सरकार पलामू प्रमंडल से मंईयां सम्मान यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. इस यात्रा का महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी देवी के साथ साथ विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल होंगी. इस यात्रा का उद्देश्य भाजपा के परिवर्तन यात्रा के धार को कम करने के साथ साथ राज्य की महिलाओं को हेमंत सोरेन सरकार के पक्ष में एकजुट करना है. जिससे इसका लाभ विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिल सके.
महिलाओं और युवतियों का सशक्तिकरण कांग्रेस का सबसे पहला संकल्प- के. राजू
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संयोजक के. राजू भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि महिलाओं और युवतियों का सशक्तिकरण कांग्रेस का सबसे पहला और महत्वपूर्ण संकल्प है. सिर्फ अभी नहीं बल्कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से ही कांग्रेस ने अपनी इस प्रतिज्ञा को जमीन पर उतारा है. महिलाओं को स्थानीय निकायों में पर्याप्त आरक्षण देने के साथ ही सरकारी नौकरियों में आरक्षण कांग्रेस की ही देन है.
के. राजू ने झारखंड की महिलाओं एवं युवतियों को मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत दी जा रही एक हजार रुपये की सम्मान राशि को सरकार का महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं ने इस राशि का समुचित उपयोग किया तो वे कुछ अवधि में ही इस स्थिति में होंगी कि बैंकों से उन्हें लाखों रुपये की राशि ऋण के रूप में आसानी से मिल जाए. इससे महिलाओं में उद्यमिता और उनका सशक्तिकरण तेजी से होगा. कांग्रेस के मंईयां सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, रांची से लोकसभा प्रत्याशी रहीं यशस्विनी सहाय, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का बयान- आदिवासियों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही भाजपा - Keshav Mahato Kamlesh
इसे भी पढ़ें- बांग्लादेशी घुसपैठ पर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, पीएम गृहमंत्री से पूछे- कैसे हुआ घुसपैठ - Samvad Aapke sath