ETV Bharat / state

जमशेदपुरः अब पंचायत भवन में भी होगा कोविड टीकाकरण, DDC ने भवन चिह्नित करने का दिया निर्देश - Guidelines for getting vaccinated in DC

जमशेदपुर में कोविड वैक्सीन ज्यादा से ज्यादा से लोगों को लगे, इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के तहत अब जिला उपायुक्त के निर्देश में पंचायत भवन में भी टीकाकरण हो इसे लेकर दिशा–निर्देश जारी दिया है.

now covid vaccination will also be held in Panchayat Bhavan
अब पंचायत भवन में भी होगा कोविड टीकाकरण
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:59 PM IST

जमशेदपुरः कोविड वैक्सीन ज्यादा से ज्यादा से लोगों को लगे, उसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी के तहत अब जिला उपायुक्त के निर्देश में पंचायत भवन में भी टीकाकरण हो इसे लेकर दिशा–निर्देश जारी कर दिया गया है. इसे लेकर सोमवार को पूर्वी सिहभूम जिले के उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में कोविड 19 वैक्सीन से संबंधित बैठक हुई.

इसे भी पढ़ें: प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण पर सीएम हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया, कहा- 2021 होगा रोजगार सृजन वर्ष

वहीं, कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ विभाग की ओर से प्राप्त निर्देश के बारे में जानकारी ली, जिसके बाद उन्होंने कोविड 19 के टीकाकरण की गतिविधियों को युद्ध स्तर पर करने का निर्देश भी दिया. उन्होने प्रत्येक प्रखंड स्तर के पंचायत भवन में टीकाकरण 20 से 26 मार्च तक टीकाकरण होगा.

पंचायत भवन को चिन्हित कर माइक्रो लेवल का करेंगे प्लानिंग

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को 5-6 पंचायत भवन चयन करने के लिए कहा है. इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपनी अध्यक्षता में प्रखंड में MOIC, प्रखंड समन्वयक पंचायत बीपीएम जेएसएलपीएस, पंचायत सचिव के साथ बैठक कर टीकाकरण केंद्र के लिए 5 से 6 पंचायत भवन को चिन्हित कर माइक्रो लेवल प्लानिंग तैयार करेंगे.

जागरूकता कार्यक्रम चलाने का दिया निर्देश

उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने कहा कि टीकाकरण के लिए लाभुक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/ ऑन साइट वेरीफिकेशन और रजिस्ट्रेशन के बाद करा सकते है, जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा देने के लिए निर्देश दिया गया. वहीं इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीएम जिला परिषद, डीपीएम जेएसएलपीएस, स्वास्थ विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

जमशेदपुरः कोविड वैक्सीन ज्यादा से ज्यादा से लोगों को लगे, उसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी के तहत अब जिला उपायुक्त के निर्देश में पंचायत भवन में भी टीकाकरण हो इसे लेकर दिशा–निर्देश जारी कर दिया गया है. इसे लेकर सोमवार को पूर्वी सिहभूम जिले के उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में कोविड 19 वैक्सीन से संबंधित बैठक हुई.

इसे भी पढ़ें: प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण पर सीएम हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया, कहा- 2021 होगा रोजगार सृजन वर्ष

वहीं, कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ विभाग की ओर से प्राप्त निर्देश के बारे में जानकारी ली, जिसके बाद उन्होंने कोविड 19 के टीकाकरण की गतिविधियों को युद्ध स्तर पर करने का निर्देश भी दिया. उन्होने प्रत्येक प्रखंड स्तर के पंचायत भवन में टीकाकरण 20 से 26 मार्च तक टीकाकरण होगा.

पंचायत भवन को चिन्हित कर माइक्रो लेवल का करेंगे प्लानिंग

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को 5-6 पंचायत भवन चयन करने के लिए कहा है. इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपनी अध्यक्षता में प्रखंड में MOIC, प्रखंड समन्वयक पंचायत बीपीएम जेएसएलपीएस, पंचायत सचिव के साथ बैठक कर टीकाकरण केंद्र के लिए 5 से 6 पंचायत भवन को चिन्हित कर माइक्रो लेवल प्लानिंग तैयार करेंगे.

जागरूकता कार्यक्रम चलाने का दिया निर्देश

उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने कहा कि टीकाकरण के लिए लाभुक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/ ऑन साइट वेरीफिकेशन और रजिस्ट्रेशन के बाद करा सकते है, जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा देने के लिए निर्देश दिया गया. वहीं इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीएम जिला परिषद, डीपीएम जेएसएलपीएस, स्वास्थ विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.