ETV Bharat / state

Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम जिले के 10 प्रखंडों के लोगों को मिलेगी मोबाइल एंबुलेंस सेवा, प्रशासन ने जारी की सूची - टेलीमेडिसिन सेवाएं

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ करने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने मोबाइल एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है. इसके तहत जिले के 10 प्रखंड के लोगों को लाभ मिलेगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-March-2023/jh-eas-01-ambulense-rc-jh10004_28032023160641_2803f_1679999801_543.jpeg
Mobile Ambulance Service In East Singhbhum
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 7:01 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब एंबुलेंस के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. कॉल करते ही तुरंत मोबाइल एंबुलेंस पहुंच जाएगी. दरअसल, हंस फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को पांच मोबाइल एंबुलेंस दी है. इन पांचों मोबाइल एंबुलेंस को ग्रामीण क्षेत्र में उपयोग में लाया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसको लेकर उपायुक्त विजया जाधव के सिविल सर्जन को विशेष दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने सिविल सर्जन से कहा है कि संबंधित प्रखंंडों के एमओआईसी से समन्वय स्थापित कर जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएं.

ये भी पढे़ं-H3N2 Virus Influenza: जमशेदपुर में मिला H3N2 संक्रमित मरीज, जिला में अलर्ट

इन प्रखंड के लोगों को मिलेगी मोबाइल एंबुलेंस की सुविधाः उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सभी पांचों मोबाइल एंबुलेंस को 10 प्रखंडों में उपयोग में लाया जाएगा. इनमें धालभूम अनुमंडल में पटमदा और बोड़ाम, पोटका, गोलमुरी सह जुगसलाई और घाटशिला अनुमंडल में घाटशिला और धालभूमगढ़ और गुड़बांदा में लोगों को चिकित्सीय जांच, इलाज और दवाओं की निःशुल्क सुविधा मुहैया करायी जाएगी.

लैब के साथ फार्मासिस्ट भी रहेंगे एंबुलेंस में मौजूदः एक निजी संस्था के द्वारा प्रदान की गई एंबुलेंस में मेडिकल मेडिकल अफसर के अलावा फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन और एएनएम की टीम रहेगी. जो प्रतिदिन मरीजों की जांच, इलाज भी करेगी. इस दौरान मरीजों को दवाइयां उपलब्ध करायी जाएंगी. यही नहीं जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजों को सदर अस्पताल भी एंबुलेंस पहुंचाएगी. वहीं गर्भवती महिलाओं की जांच भी की जाएगी. यही नहीं जरूरत पड़ने पर मरीज को ब्लड भी चढ़ाया जा सकेगा.

एंबुलेंस की मदद से ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा में होगा सुधारः इस सबंध मे उपायुक्त ने कहा है कि इस एंबुलेंस की मदद से ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा में काफी सुधार होगा. समय पर मरीजों का इलाज हो सकेगा. बीमार पड़ने के बाद गांव के लोगों को अस्पाताल का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. क्योंकि इस एंबुलेंस में सारी समस्या का समाधान हो जाएगा. वैसे ज्यादा तबीयत खराब होने पर इस एंबुलेंस से मरीज को अस्पताल भी लाया जा सकता है.

गर्भवती महिलाओं को जांच में होगी सहूलियतः एंबुलेंस में पर्याप्त सुविधाएं मौजूद हैं. जिससे खासकर गर्भवती महिलाओं को जांच में सहूलियत होगी. एंबुलेंस में लगी स्क्रीन का उपयोग टेलीमेडिसिन सेवाएं देने में कर सकते हैं. वहीं एंबुलेंस में रेफ्रिजेरेशन यूनिट भी है. किसी को ब्लड की जरूरत हो तो ब्लड भी चढ़ा सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में यह मेडिकल कैंप की तरह होगा. जहां लोगों को एक ही जगह विभिन्न तरह के रोगों की जांच की सुविधा मिलेगी.

प्रखंडवार एंबुलेंस प्रतिनियुक्ति की सूची निम्नवत हैः पोटका और डुमरिया प्रखंड में एंबुलेंस नंबर JH05 DK-3009 तैनात रहेगी, वहीं चालक प्रदीप गौर का नंबर 7667073557 है. वहीं पटमदा और बोड़ाम में एंबुलेंस नंबर JH05 DK 2040 तैनात रहेगी, जिसके चालक संजय प्रसाद का नंबर 8651772381 है. वहीं घाटशिला और मुसाबनी में एंबुलेंस नंबर JH05 DK-2906 तैनात रहेगी, जिसके चालक वृकेश कुमार का नंबर 9060430221 है. वहीं धालभूमगढ़ और गुड़ाबांदा में एंबुलेंस JH05 DK 6660 तैनात रहेगी, जिसके चालक राजेश सिंह का नंबर 9031385833 है. वहीं बहरागोड़ा और चाकुलिया में एंबुलेंस नंबर JH05 DK-2020 तैनात रहेगी, जिसके चालक अंकित गुरूंग का नंबर 7033748937 है.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब एंबुलेंस के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. कॉल करते ही तुरंत मोबाइल एंबुलेंस पहुंच जाएगी. दरअसल, हंस फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को पांच मोबाइल एंबुलेंस दी है. इन पांचों मोबाइल एंबुलेंस को ग्रामीण क्षेत्र में उपयोग में लाया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसको लेकर उपायुक्त विजया जाधव के सिविल सर्जन को विशेष दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने सिविल सर्जन से कहा है कि संबंधित प्रखंंडों के एमओआईसी से समन्वय स्थापित कर जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएं.

ये भी पढे़ं-H3N2 Virus Influenza: जमशेदपुर में मिला H3N2 संक्रमित मरीज, जिला में अलर्ट

इन प्रखंड के लोगों को मिलेगी मोबाइल एंबुलेंस की सुविधाः उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सभी पांचों मोबाइल एंबुलेंस को 10 प्रखंडों में उपयोग में लाया जाएगा. इनमें धालभूम अनुमंडल में पटमदा और बोड़ाम, पोटका, गोलमुरी सह जुगसलाई और घाटशिला अनुमंडल में घाटशिला और धालभूमगढ़ और गुड़बांदा में लोगों को चिकित्सीय जांच, इलाज और दवाओं की निःशुल्क सुविधा मुहैया करायी जाएगी.

लैब के साथ फार्मासिस्ट भी रहेंगे एंबुलेंस में मौजूदः एक निजी संस्था के द्वारा प्रदान की गई एंबुलेंस में मेडिकल मेडिकल अफसर के अलावा फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन और एएनएम की टीम रहेगी. जो प्रतिदिन मरीजों की जांच, इलाज भी करेगी. इस दौरान मरीजों को दवाइयां उपलब्ध करायी जाएंगी. यही नहीं जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजों को सदर अस्पताल भी एंबुलेंस पहुंचाएगी. वहीं गर्भवती महिलाओं की जांच भी की जाएगी. यही नहीं जरूरत पड़ने पर मरीज को ब्लड भी चढ़ाया जा सकेगा.

एंबुलेंस की मदद से ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा में होगा सुधारः इस सबंध मे उपायुक्त ने कहा है कि इस एंबुलेंस की मदद से ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा में काफी सुधार होगा. समय पर मरीजों का इलाज हो सकेगा. बीमार पड़ने के बाद गांव के लोगों को अस्पाताल का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. क्योंकि इस एंबुलेंस में सारी समस्या का समाधान हो जाएगा. वैसे ज्यादा तबीयत खराब होने पर इस एंबुलेंस से मरीज को अस्पताल भी लाया जा सकता है.

गर्भवती महिलाओं को जांच में होगी सहूलियतः एंबुलेंस में पर्याप्त सुविधाएं मौजूद हैं. जिससे खासकर गर्भवती महिलाओं को जांच में सहूलियत होगी. एंबुलेंस में लगी स्क्रीन का उपयोग टेलीमेडिसिन सेवाएं देने में कर सकते हैं. वहीं एंबुलेंस में रेफ्रिजेरेशन यूनिट भी है. किसी को ब्लड की जरूरत हो तो ब्लड भी चढ़ा सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में यह मेडिकल कैंप की तरह होगा. जहां लोगों को एक ही जगह विभिन्न तरह के रोगों की जांच की सुविधा मिलेगी.

प्रखंडवार एंबुलेंस प्रतिनियुक्ति की सूची निम्नवत हैः पोटका और डुमरिया प्रखंड में एंबुलेंस नंबर JH05 DK-3009 तैनात रहेगी, वहीं चालक प्रदीप गौर का नंबर 7667073557 है. वहीं पटमदा और बोड़ाम में एंबुलेंस नंबर JH05 DK 2040 तैनात रहेगी, जिसके चालक संजय प्रसाद का नंबर 8651772381 है. वहीं घाटशिला और मुसाबनी में एंबुलेंस नंबर JH05 DK-2906 तैनात रहेगी, जिसके चालक वृकेश कुमार का नंबर 9060430221 है. वहीं धालभूमगढ़ और गुड़ाबांदा में एंबुलेंस JH05 DK 6660 तैनात रहेगी, जिसके चालक राजेश सिंह का नंबर 9031385833 है. वहीं बहरागोड़ा और चाकुलिया में एंबुलेंस नंबर JH05 DK-2020 तैनात रहेगी, जिसके चालक अंकित गुरूंग का नंबर 7033748937 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.