जमशेदपुरः विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्या को जल्द से जल्द निष्पादन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें समस्याओं की जानकारी मिली है. इसलिए सभी समस्या का समाधान बरसात शुरू होने के पहले हर हाल में कराएं.
भालूबासा में बनी दुकानों का आवंटन जल्द होः विधायक सरयू राय ने भालूबासा के जंबो अखाड़ा के पास बनी दुकानों का आवंटन जल्द कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनके विधायक बनने के पहले से यह दुकानें बन कर तैयार हैं और अब तक यूं ही पड़ी हैं. तीन साल से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन इन दुकानों का अभी तक आवटंन नहीं हुआ है. इनमें ताला लटका हुआ है. उन्होंने पत्र के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर खोलने की मांग की हैं.
खराब पड़े चापाकलों को जल्द कराएं दुरुस्तः उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से अक्षेस को कहा है कि उन्हें क्षेत्र भ्रमण के दौरान बस्तियों में लगे चापाकलों के खराब होने की शिकायत मिलती हैं. यही नहीं कई लोगों की शिकायत है कि चापाकलों को तो ठीक करा दिया जाता है, लेकिन तुरंत खराबी भी आ जाती है. इसलिए अक्षेस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सारे चापाकलों को जल्द ठीक कराए.
स्ट्रीट लाइट लगाएंः विधायक सरयू राय ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में चार हजार स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना के लिए पहले विशेष पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने की स्वीकृति हुई थी, लेकिन अब तक स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई गईं. उन्होंने कहा स्ट्रीट लाइट लगाने वाले कार्यकारी एजेंसी का बकाया भुगतान हो गया है. फिर भी यह काम शुरू नहीं हुआ. इसे शीघ्र शुरू कराएं और मेरे विधायक निधि से लगे करीब तीन हजार सोलर स्ट्रीट लाइटों से उनका समन्वय कराएं.
टाटा लीज से क्षेत्र से बाहर बस्तियों के विकास में सहयोग करेंः उन्होंने पत्र में लिखा हैं कि टाटा लीज के अंदर और बाहर पड़ने वाली बस्तियों में पिछले 20-25 वर्षों से विकास नहीं हुआ था. इन क्षेत्रों में पानी, बिजली, सड़क, सिवरेज और अन्य सुविधाओं के लिए योजनाएं शुरु की गई थीं. खासकर भूईंयाडीह, बाबूडीह, लाल भट्टा, जोजोबेड़ा और अन्य इलाकों में नए कार्य आरम्भ हुए हैं. इन कार्यों को लेकर समन्वय स्थापित करें और इनके सामने निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा उत्पन्न किए जा रहे व्यवधानों को दूर करें.
15वें वित्त आयोग से मिली सहायता राशि को पर्यावरण संरक्षण कार्य में करें खर्चः उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि 15वीं वित्त आयोग से मिली सहायता राशि द्वारा क्रियान्वित पर्यावरण संरक्षण कार्यों के संबंध में टाटा स्टील लिमिटेड के साथ समन्वय स्थापित किया जाए, विशेषकर वायु प्रदूषण कम करने के लिए पौधरोपण और पार्क निर्माण आदि कार्यों के संबंध में. जिस तरह विद्युत जीएम के साथ जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के की बिजली समस्या के समाधान के बारे में हर माह बैठक होती है, उसी तर्ज पर नागरिक सुविधाओं के संबंध में भी उनके साथ मासिक बैठक की जाए. इस तरह शहर की नागरिक सुविधाएं बढ़ाई जाएं और समस्याओं का समाधान करने के लिए अलग से एक बैठक हर माह आयोजित कर समस्या की समीक्षा की जाए.