घाटशिला: पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड स्थित सूर्याबेड़ा गांव को लोग काला पानी भी कहते हैं क्योंकि यहां बिजली, पानी, रोड कुछ भी नहीं है. कहा जाए तो यह क्षेत्र पूरी तरह विकास से महरूम है. सूर्याबेड़ा गांव आजादी के 70 साल बाद भी यहां पर सरकारी संसाधन कुछ भी उपलब्ध नहीं है लोग आज भी बिजली, रोड और स्वच्छ पानी के लिए तरसते हैं. गांव वाले काला पानी की सजा की तरह जिंदगी काट रहे हैं. किसी भी जनप्रतिनिधि को इन गांव वालों की कोई चिंता ही नहीं है.
सूर्याबेड़ा गांव में आज तक किसी भी जनप्रतिनिधियों ने इस गांव में आने की जहमत नहीं की. आज पहली बार घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन इस गांव में पहुंचे. विधायक रामदास सोरेन को 15 किलोमीटर का सफर करीबन 4 घंटे पूरा करने के बाद ही गांव पहुंच सके. वे पहाड़ों के रास्ते गांव पहुंचे क्योंकि गांव पहुंचने के लिए कोई रास्ता ही नहीं है. वहीं, गांव पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें-ट्रेड यूनियन की हड़तालः बोकारो स्टील प्लांट में स्ट्राइक का असर, मुख्य गेट के पास यूनियन नेताओं को रोका
विधायक रामदास सोरेन ने गांव पहुंचकर अंधेरे में ही टॉर्च लाइट के सहारे गांव के ग्रामीणों के साथ बैठ कर उनकी समस्याएं सुनी. ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें इस तरह काला पानी जैसी सजा क्यों दी जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि न आज तक उन लोगों के लिए ने सड़क बनी है, न बिजली की सुविधा मिली है. जब यहां कोई बीमार पड़ता है तो गांव वाले समझते हैं कि उनकी मौत हो गई है क्योंकि बीमार व्यक्ति को यहां से ले जाना बहुत ही मुश्किल होता है.
विधायक अपने फंड से इस गांव के लिए 500 फीट का पीसीसी उद्घाटन करने के लिए आए थे. विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि ग्रामीणों की सभी समस्या का हल करने के लिए ही वे इस गांव में आए हैं. अब गांव वालों को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. विधायक ने कहा कि 500 फीट का पीसीसी सड़क विधायक फंड का पहला उद्घाटन है और इसके बाद फिर 500 फीट की पीसीसी इस गांव को देने का वे काम करेंगे और बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर अविलंब गांव में बिजली पहुंचाने का काम करेंगे और ने फंड से चापाकल, कुआं का निर्माण कराने का काम करेंगे ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ पानी मिल सके.
घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के आने से पहली बार सूर्याबेड़ा गांव पहुंचने पर ग्रामीणों को एक नयी उम्मीद मिली है. अब वह दिन दूर नहीं जब इस गांव में बिजली, सड़क और पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा. वहीं, स्थानीय नेता कानू सामंत ने बताया कि आने वाले 1 साल में सूर्याबेड़ा गांव की तकदीर बनेगी. विधायक इस गांव को हर एक सुविधा उपलब्ध कराएंगे जो शहर के लोगों को मिलती है.