जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के आजादनगर थाना क्षेत्र स्थित पारडिह स्थित एक घर में 17 वर्षीय गोपी तंतुबाई नामक नाबालिग ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस घटनस्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी देखें- कथित भूख से मौत मामले में सीएम सख्त, पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाने का आदेश
जानकारी के अनुसार मृतक गोपी तंतुबाई के परिजन बीते 9 मार्च को शादी समारोह में भाग लेने बाहर गए हुए थे. वहीं, पीड़ित परिवार को पड़ोसी ने बुधवार को जानकारी दी कि उसके बेटे ने फांसी लगा ली है. वहीं, इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी दी. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.