जमशेदपुर: जिले में टाटानगर रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रेल पुलिस महानिदेशक बीएच देशमुख ने बैठक की है. बैठक में टाटानगर रेल पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश चक्रधरपुर रेल डीएसपी राममनोहर शर्मा और टाटानगर रेल थाना डीएसपी इकुड़ डुंगडुंग शामिल रहे.
पुलिसकर्मियों को किया जाएगा क्वॉरेंटाइन
जानकारी देते हुए टाटानगर रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि बाहर छुट्टी से लौटने वाले रेल पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा, इसलिए उन्हें क्वॉरेंटाइन करने के लिए जगह चिन्हित करने का निर्देश रेल पुलिस महानिदेशक ने दिया है.
इसे भी पढ़ें-3,000 फुटपाथ दुकानदारों ने JNAC को लोन के लिए दिया आवेदन, की जा रही स्क्रूटनी
एहतिहात बरतते हुए ड्यूटी करने का निर्देश
जानकरी के मुताबिक रेल पुलिस महानिदेशक ने बैठक में वर्तमान कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेल पुलिसकर्मियों को पूरी तरह से एहतिहात बरतते हुए ड्यूटी करने का निर्देश दिया है. साथ ही टाटानगर रेल थाना में लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश देते हुए रेल में सक्रिय चोर गिरोह की गिरफ्तारी करने को कहा है. बता दें कि धनबाद में कई रेल पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद रेल पुलिस को सावधानी बरतने को कहा गया है.
रेल पुलिस महानिदेशक ने बाहर छुट्टी से लौट रहे रेल पुलिसकर्मियों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर चिन्हित करने को कहा है. कोविड-19 में रेल पुलिसकर्मियों को सावधानी बरतते हुए ड्यूटी करने का निर्देश रेल पुलिस महानिदेशक ने दिया है. साथ ही बैठक में रेल थाना में लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने को कहा गया है.
-आनंद प्रकाश, टाटानगर रेल, पुलिस अधीक्षक