ETV Bharat / state

जमशेदपुरः युवाओं ने रक्तदान कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, डीआइजी ने भी रखा मौन - जमशेदपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय जवानों को लेकर चीन के रवैये से देश में काफी आक्रोश है. लोग जमकर चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही शहीद भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित कर रहे हैं. जमशेदपुर में मारवाड़ी युवा मंच के युवाओं ने रक्तदान कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

Marwari Yuva Manch paid tribute to martyrs by donating blood In Jamshedpur
रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 6:42 AM IST

जमशेदपुर: लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय जवानों को मारवाड़ी युवा मंच के युवाओं ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान रक्तदान शिविर में पहुंचे कोल्हान डीआइजी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से साफ झलक रहा है कि युवा किस दिशा में जा रहे हैं. उन्होंने कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि लॉकडाउन खत्म हो गया है, लेकिन कोरोना अभी भी है. उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने के लिए सरकार के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

देखें पूरी खबर



जमशेदपुर में मारवाड़ी युवा मंच की ओर से ब्लड बैंक में रक्तदान कर लद्दाख घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी है. युवाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रक्तदान शिविर में कोल्हान के डीआइजी राजीव रंजन पहुंचे और युवाओं का मनोबल बढ़ाया. डीआइजी ने भी शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा.

इसे भी पढे़ं:- 2 साल में 200 लोगों से बैंक अधिकारी बनकर की 70 लाख ठगी, दो भाई चढ़े पुलिस के हत्थे

डीआइजी राजीव रंजन ने कहा कि देश के प्रति युवाओं में निश्चित रूप से सम्मान बढ़ रहा है, आज किसी भी राष्ट्र को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि युवा देश के बारे में सोचें. वहीं उन्होंने वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिंता जाहिर की है. उन्होंने लोगों से कोरोना के काल से बचने के लिए सरकार के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

जमशेदपुर: लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय जवानों को मारवाड़ी युवा मंच के युवाओं ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान रक्तदान शिविर में पहुंचे कोल्हान डीआइजी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से साफ झलक रहा है कि युवा किस दिशा में जा रहे हैं. उन्होंने कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि लॉकडाउन खत्म हो गया है, लेकिन कोरोना अभी भी है. उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने के लिए सरकार के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

देखें पूरी खबर



जमशेदपुर में मारवाड़ी युवा मंच की ओर से ब्लड बैंक में रक्तदान कर लद्दाख घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी है. युवाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रक्तदान शिविर में कोल्हान के डीआइजी राजीव रंजन पहुंचे और युवाओं का मनोबल बढ़ाया. डीआइजी ने भी शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा.

इसे भी पढे़ं:- 2 साल में 200 लोगों से बैंक अधिकारी बनकर की 70 लाख ठगी, दो भाई चढ़े पुलिस के हत्थे

डीआइजी राजीव रंजन ने कहा कि देश के प्रति युवाओं में निश्चित रूप से सम्मान बढ़ रहा है, आज किसी भी राष्ट्र को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि युवा देश के बारे में सोचें. वहीं उन्होंने वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिंता जाहिर की है. उन्होंने लोगों से कोरोना के काल से बचने के लिए सरकार के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.