जमशेदपुर: लौहनगरी जमशेदपुर में मारवाड़ी युवा मंच शहर के आसपास के इलाकों में अमृतधारा के जरिए पानी उपलब्ध कराने की मुहिम में जुटा है. मंच के अध्यक्ष ने बताया है कि पूरे शहर में अब तक 33 अमृतधारा लगाए जा चुके हैं और इस साल के अंत तक 100 अमृतधारा लगाने का लक्ष्य है.
जमशेदपुर में मारवाड़ी युवा मंच की ओर से बागबेड़ा पंचायत क्षेत्र में अलग-अलग 3 जगहों पर अमृतधारा लगाई गई है, जिसके जरिए क्षेत्र के लोगों को आसानी से पानी उपलब्ध हो सकेगा. बागबेड़ा क्षेत्र में मंच के सदस्यों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों अमृतधारा का उद्घाटन कराया. इस दौरान मंच के अध्यक्ष नितेश धुत, जिला परिषद सदस्य किशोर यादव के अलावा पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष नितेश धुत ने बताया है कि शहर के अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा संख्या में अमृतधारा लगाया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए बोरिंग में पंप लगाकर पानी का टंकी लगाया जाता है, जिसके जरिए प्रत्येक टंकी में दो से तीन नल लगाए जाते हैं. पंप चलाने की जिम्मेदारी स्थानीय जनता की होती है और वे अपनी सुविधा अनुसार पानी भरते हैं. शहरी इलाकों में सप्लाई वाटर के पाइप से कनेक्शन जोड़कर अमृतधारा का सिस्टम लगाया गया है. उन्होंने बताया है अब तक 33 अमृतधारा लगाए जा चुके हैं. इसके साथ ही इस साल के अंत तक एक सौ पूरा करने का लक्ष्य है. इस काम को बिना सरकारी मदद के तहत किया जा रहा है.